मलाइका संग फोटो खिंचाते ही मानो पूरी हो गई ख्वाहिश, चेहरे की मुस्कान ने सबकुछ कर दिया बयां

मुंबई। मलाइका अरोड़ा बुधवार को जिम के बाहर नजर आईं। इस दौरान उन्हें एनिमल प्रिंट स्पोर्ट्स ड्रेस में देखा गया। मलाइका को जिम के बाहर देखते ही एक बुजुर्ग शख्स ने उनसे सेल्फी खिंचाने की रिक्वेस्ट की। इस पर मलाइका उस शख्स का दिल नहीं तोड़ सकीं और फौरन सेल्फी के लिए तैयार हो गईं। मलाइका के साथ सेल्फी खिंचाने के बाद बुजुर्ग की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने मुस्कुराते हुए मलाइका का वेलकम किया। बता दें कि 46 साल की मलाइका वर्कआउट के बाद अक्सर जिम के बाहर स्पॉट की जाती हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2019 4:50 PM / Updated: Nov 13 2019, 04:52 PM IST
17
मलाइका संग फोटो खिंचाते ही मानो पूरी हो गई ख्वाहिश, चेहरे की मुस्कान ने सबकुछ कर दिया बयां
एक बुजुर्ग की रिक्वेस्ट पर उसके साथ सेल्फी खिंचातीं मलाइका अरोड़ा।
27
मलाइका अरोड़ा के साथ सेल्फी लेने के बाद बुजुर्ग के चेहरे की मुस्कान देखने लायक थी।
37
बांद्रा स्थित जिम के बाहर नजर आईं शाहिद कपूर की पत्नी मीरा।
47
एयरपोर्ट पर पत्नी और बच्चे के साथ दिखे सिंगर अदनान सामी।
57
जिम में शिल्पा शेट्टी ने ऐसे दिया पोज।
67
एयरपोर्ट के बाहर सोनू निगम। दूसरी ओर जिम में सोफी चौधरी।
77
म्यूजिक फेस्टिवल में शिरकत करने मुंबई पहुंचीं हॉलीवुड एक्ट्रेस कैटी पैरी एक इवेंट में।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos