मलाइका अरोड़ा बांद्रा में स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने पतली स्ट्रीप वाला ब्लैक कलर का टॉप और लोअर पहन रखा था। उनके चेहरे पर उदासी साफ झलक रही थी और उन्होंने मेकअप भी नहीं किया था। मलाइका को उनकी ड्रेस पर वजह से सोशल मीडिया पर बहुत भद्दे कमेंट्स मिल रहे हैं। एक ने कहा- फैशन के साथ थोड़े कपड़ों पर भी ध्यान किया करो मैडम। एक अन्य बोला- प्लीज इसे कोई ढंग के कपड़े दे दो।