बिना मेकअप, चेहरे पर उदासी और मास्क लगाए जब ऐसी ड्रेस में दिखी मलाइका अरोड़ा तो लोगों ने किए सवाल

Published : Jul 23, 2020, 04:01 PM ISTUpdated : Jul 25, 2020, 10:55 AM IST

मुंबई. कोरोना वायरस की मार अभी भी लोग झेल रहे हैं। रोज जहां हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं वहीं, हर दिन कई लोग मौत के मुंह में भी जा रहे हैं। भारत में भी इस महामारी का असर कम नहीं हुआ है। यहां भी हर दिन कई लोग इस संक्रामण की चपेट में आ रहे हैं और कई मौत के मुंह में जा रहे हैं। वैसे, सरकार ने लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। वहीं, कुछ सेलेब्स अपने काम के सिलसिले में घर से बाहर निकलने लगे हैं। मुंबई की अलग-अलग जगहों पर मलाइका अरोड़ा, रणबीर कपूर, अनिल कपूर, कृति सेनन, आदित्य रॉय कपूर, अमीषा पटेल सहित अन्य सेलेब्स स्पॉट हुए। वैसे, ज्यादातर सेलेब्स जब आवश्यता होती है तभी घर से बाहर निकलते हैं।

PREV
111
बिना मेकअप, चेहरे पर उदासी और मास्क लगाए जब ऐसी ड्रेस में दिखी मलाइका अरोड़ा तो लोगों ने किए सवाल

मलाइका अरोड़ा बांद्रा में स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने पतली स्ट्रीप वाला ब्लैक कलर का टॉप और लोअर पहन रखा था। उनके चेहरे पर उदासी साफ झलक रही थी और उन्होंने मेकअप भी नहीं किया था। मलाइका को उनकी ड्रेस पर वजह से सोशल मीडिया पर बहुत भद्दे कमेंट्स मिल रहे हैं। एक ने कहा- फैशन के साथ थोड़े कपड़ों पर भी ध्यान किया करो मैडम। एक अन्य बोला- प्लीज इसे कोई ढंग के कपड़े दे दो। 

211

रणबीर कपूर चेहरे पार कपड़ा बांधे मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते नजर आए। 

311

नीतू सिंह चेहरे पर मास्क लगाए क्लिनिक के बाहर नजर आई। 

411

जैकी श्रॉफ बांद्रा में नजर आए। उन्होंने सिर पर कैप, चेहरे पर मास्क और व्हाइट टी-शर्ट कैरी कर रखा था। 

511

अनिल कपूर ग्राउंड पर दौड़ लगाते नजर आए।

611

कृति सेनन भी किसी प्रोड्यूसर के साथ मीटिंग करने के लिए पहुंची। 

711

ब्लैक और व्हाइट साड़ी में विद्या बालन अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची।

811

आदित्य रॉय कपूर जुहू के डबिंग स्टूडियो पहुंचे। 

911

टीवी के राम-सीता यानी गुरमीत चौधरी और देबोलिना कई दिनों बाद घर से बाहर वॉक करने निकले। 

1011

शॉट्स, हाफ टी-शर्ट और चेहरे पर मास्क पहने भगवान के दर्शन करने पहुंची अमीषा पटेल।

1111

विक्की कौशल बाल कटवाने सैलून पहुंचे। 

Recommended Stories