PHOTOS: विदेश में इस आलीशान बंगला में रहती है 'मर्डर गर्ल' मल्लिका शेरावत, अंदर से दिखता है कुछ ऐसा

Published : Jun 01, 2021, 01:56 PM ISTUpdated : Jun 01, 2021, 02:03 PM IST

मुंबई. फिल्म मर्डर (Film Murder) में बोल्ड और किसिंग देकर रातोंरात बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुर्खियों में आई मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) इन दिनों विदेश में अपने विला में टाइम स्पेंड कर रही है। मर्डर गर्ल के नाम से फेमस मल्लिका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने विला की कई सारी फोटोज शेयर की है। उनका यह आलीशान बंगला लॉस एंजेलिस में है। आपको बता दें कि बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें इंडस्ट्री में सफलता नहीं मिल पाई। वे लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब है। आइए, आपको दिखाते हैं मल्लिका के शानदार विला की फोटोज...

PREV
110
PHOTOS: विदेश में इस आलीशान बंगला में रहती है 'मर्डर गर्ल' मल्लिका शेरावत, अंदर से दिखता है कुछ ऐसा

मल्लिका लगातार अपने विला की फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने शानदार विला की एक झलक दिखाई। इसमें उनका गार्डन और पूल देखा जा सकता है। 

210

वीडियो की शुरुआत में मल्लिका अपने विला का दरवाजा खोलते हुए नजर आ रही है। उनका डॉग दरवाजे के बाहर उनका इंतजार करता दिख रहा है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने #happiness #positivemindset #joyinthejourney #confidence #positivemind जैसे हैशटेग डाले हैं। 

310

उनके विला के अंदर कई आरामदायक चेयर लगी है। मल्लिका अक्सर यहां बैठकर चाय-कॉफी का आनंद लेती है।

410

उनके विला के बाहर बड़ा सा बरामदा भी है। यहां भी सीटिंग की अच्छी खासी व्यवस्था है। बरामदे में भी बड़े-बड़े सोफे लगे हुए हैं।

510

मल्लिका के इस विला में एक बड़ा गार्डन है, जो हरियाली से भरा है। 

610

उनके इस विला में एक पूल भी है, जिसका रास्ता गार्डन से होकर जाता है। वे अक्सर अपना टाइम यहीं पर स्पेंड करती है। 

710

मल्लिका ने अपने बेडरूम को काफी सिम्पल लुक दिया है। दीवारों पर लाइट कलर का पेंट करवाया है और बेड के साथ सोफे भी रखे हैं। दीवारों पर कुछ पेंटिंग भी लगा रखी है।
 

810

बता दें कि मल्लिका ढाई महीनों से लॉस एंजेलिस में रह रही हैं। वो अपने घर के फोटोज शेयर करती हैं। 2013 में उन्होंने लॉस एंजेलिस शिफ्ट होने को लेकर बात की थी।

910

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मैंने लॉस एंजेलिस और भारत के बीच अपना टाइम बांटने का फैसला किया है। अब वे कुछ इंडिया और कुछ वक्त अमेरिका में गुजारती है।

1010

वे अपने डॉगी लिली के साथ अक्सर गार्डन में खेलती और टाइम स्पेंड करती हैं।

Recommended Stories