Published : Dec 22, 2022, 08:34 PM ISTUpdated : Dec 22, 2022, 08:51 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क,Manoj Muntashir big statement on Deepika Padukone beshram rang । शाहरुख खान की पठान का पहला गाना बेशरम रंग रिलीज़ के साथ कंट्रोवर्सी में फंस गया है। ये सांग
12 दिसंबर, 2022 को YouTube पर रिलीज़ होने के बाद से ही ये सांग सुर्खियों में बना हुआ है। ट्रैक को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर पिक्चराइज़ किया गया है। दीपिका पादुकोण ने इस सांग में भगवा बिकिनी में रिलीविंग बिकनी पहनी है। वही गाने के बोल बेशरम रंग से विवाद बढ़ गया है। इसपर मध्यप्रदेश के मंत्री, सांसद और विहिप, बजरंग दल के नेताओं ने आपत्ति जताई है। वहीं इस गाने पर मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी अपना रिएक्शन दिया है। देखें केसरी फिल्म के तेरी मिट्टी के गीतकार ने शाहरुख खान के लिए क्या कहा...
मनोज मुंतशिर ने बेशरम रंग विवाद पर खुलकर बात की है। उन्होंने माना है कि पठान का गाना जो शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है, इसमें गलती तो हुई है ।
27
फिल्मों के लिए बेहतरीन गीतों की रचना करने वाले मनोज मुंतशिर ने पठान के बेशरम रंग सांग के लिए कहा कि इसमें मिस्टेक हो सकती है।
37
मनोज मुंतशिर ने एक इंटरव्यु में कहा, "यदि इस गाने से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, तो निश्चित रूप से उन्होंने कुछ गलती की है। मिस्टेक का पता नहीं लगाया जा सका और इसे इग्नोर कर दिया गया।
47
मनोत मुंतशिर ने कहा कि यदि डायरेक्टर, म्यूजिक टीम या शाहरुख सर ने मिस्टिक को जज किया होता तो उन्होंने निश्चित रूप से कुछ ना कुछ एक्शन जरुर लिया होता ।
57
शाहरुख खान पठान के जरिए 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और इसमें दीपिका और जॉन अब्राहम भी हैं।
67
आज यानि (22 दिसंबर) को पठान के मेकर ने फिल्म का दूसरा ट्रैक झूम जो पठान रिलीज किया है । यह सांग भी दर्शकों को बहुत पसंद आया है।
77
रिलीज़ होने के कुछ दिनों के अंदर ही पठान के मेकर फिल्म के बायकॉट की वजह से मुश्किल में पड़ गए हैं । इससे पहले मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाने में भगवा बिकिनी के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी । इस मामले पर रिएक्ट करने वालों में नया नाम गीतकार मनोज मुंतशिर का है। बता दें कि मंगलवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे मनोज मुंतशिर ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की थी ।