एक ट्वीट के चलते बिगड़ थे करण जौहर से रिश्ते
करण जौहर और काजोल की दोस्ती बेहद पुरानी मानी जाती है पर 2016 में जब करण की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' और अजय देवगन की 'शिवाय' एक ही डेट पर रिलीज हुईं तब दोनों के बीच बड़ा विवाद हो गया था। दरअसल, बॉलीवुड के स्वघोषित क्रिटिक केआरके ने एक ट्वीट करके लिखा था कि करण जौहर ने उन्हें उनकी फिल्म की तारीफ और अजय की फिल्म की बुराई करने के लिए 25 लाख रुपए दिए हैं। केआरके के इस ट्वीट को पहले अजय और फिर काजोल ने भी 'शॉकिंग' लिखते हुए रीट्वीट किया। इसके बाद काजोल और करण के रिश्ते बुरी तरह से खराब हो गए। अपनी ऑटोबायोग्राफी 'एन अनसूटेबल बॉय' में करण ने इस बात का जिक्र करते हुए लिखा था कि,'उसने 25 साल तक मेरे मन में उसके प्रति मौजूद हर भावना को मार डाला।' हालांकि, बाद में करण के पिता बनने पर दोनों का रिश्ता एक बार फिर से सुधर गया।
और पढ़ें...
आखिरकार अली की दुल्हन बनेंगी ऋचा, तय हुई शादी की तारीख, इन दो शहरों में होगा समारोह
विवादों के बीच फिर न्यूड हो सकते हैं रणवीर सिंह, मिला बड़ा ऑफर
जानिए किस बारे में सोचकर कांपते हैं अमिताभ बच्चन के हाथ-पांव, क्यों हर दिन लगता है डर