यहां तक की राज कपूर उनके आगे अपने डायलॉग्स भी भूल जाया करते थे और मीना को लंबे-लंबे डायलॉग सुनने भर से ही याद हो जाया करते थे। फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे ने मीना कुमारी के बारे में कहा था कि 'निश्चित रूप से वे बहुत ऊंचे दर्जे की एक्ट्रेस हैं।' मीना कुमारी ने अपने 33 साल के करियर में 92 फिल्मों में काम किया। बैजू बावरा, परिणिता, दो बीघा जमीन, चांदनी चौक, आजाद, यहूदी, दिल अपना और प्रीत पराई, कोहिनूर, साहेब बीवी और गुलाम, दिल एक मंदिर, फूल और पत्थर, चित्रलेखा, काजल, मंझली दीदी, पाकीजा और मेरे अपने जैसी फिल्मों में काम किया। ये सभी फिल्में अपने जमाने की बड़ी फिल्में मानी जाती हैं।