Published : Mar 30, 2021, 05:58 PM ISTUpdated : Mar 30, 2021, 06:08 PM IST
मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा (Sara Ali Khan) का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सारा बैकलेस ब्लाउज में नजर आ रही हैं। फोटोशूट में सारा क्रीम कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, लेकिन बैकलेस ड्रेस की वजह से लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। वहीं सारा अली खान की सौतेली मां यानी करीना कपूर मंगलवार को बांद्रा में एक बिजनेस मीटिंग के सिलसिले में पहुंचीं थीं। इस दौरान वहां से निकलते हुए उनकी कुछ फोटोज सामने आई हैं। सारा की बैकलेस ड्रेस देखकर एक शख्स ने कहा- ये ड्रेस अब तक रुक कैसे गई?
वहीं एक और शख्स ने कहा- ये क्या वाहियात ड्रेस है? एक और शख्स ने कहा- इससे अच्छा तो है कि स्लीवलेस या स्ट्रेपलैस चोली ही पहन लो। एक और शख्स ने लिखा- काश! जितना कपड़ा लहंगे में यूज किया है, उसका थोड़ा ब्लाउज पर लगवा दिया होता।
217
एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- बैक से इतना भेदभाव क्यों? सारा डिजाइन फ्रंट के लिए, बैक के लिए कुछ भी नहीं। जस्टिस फॉर बैक।
317
बता दें कि सारा अली खान की ये ड्रेस मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है। इस पर लोगों ने मनीष मल्होत्रा को भी नहीं बख्शा। एक शख्स ने लिखा- ये क्या बवासीर बना दिए हो मनीष।
417
बांद्रा में एक बिजनेस मीटिंग के सिलसिले में पहुंचीं करीना कपूर कुछ इस तरह स्पॉट हुईं।
517
मुंबई एयरपोर्ट के बाहर कुछ इस अंदाज में दिखीं टीवी की नागिन मौनी रॉय।
617
बांद्रा स्थित अपने घर के बाहर पपी से खेलती नजर आईं मलाइका अरोड़ा।
717
बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं जैस्मिन भसीन बांद्रा स्थित एक सैलून के बाहर नजर आईं।
817
बांद्रा में एक पेट क्लिनिक के बाहर डॉगी को गोद में लिए नजर आईं डेजी शाह।
917
बांद्रा में एक क्लिनिक के बाहर नजर आईं हिना खान।
1017
अंधेरी में पीवीआर सिटी मॉल के बाहर कुछ यूं नजर आईं प्राची देसाई।
1117
बांद्रा में एक सैलून के बाहर दिखी टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी।
1217
एयरपोर्ट पर नजर आईं हेमा मालिनी। इस दौरान हेमा ने मुंह पर मास्क पहना हुआ था।
1317
बांद्रा में एक क्लिनिक के बाहर नजर आईं ईशा गुप्ता।
1417
मुंबई में पूजा फिल्म्स के ऑफिस के बाहर ब्लैक ड्रेस में नजर आईं हुमा कुरैशी।
1517
बांद्रा स्थित जिम के बाहर सारा अली खान और फिटनेस ट्रेनर नम्रता पुरोहित।
1617
एयरपोर्ट के बाहर यूं नजर आए शाहिद कपूर।
1717
बांद्रा में स्पॉट हुए बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे अली गोनी।