Meenakshi Sheshadri Birthday: Sunny Deol की एक्ट्रेस से एकतरफा प्यार करता था ये सिंगर, दे दिया था बीवी को तलाक

मु्ंबई। फिल्म घातक (Ghatak) और दामिनी (Damini) में सनी देओल (Sunny Deol) की एक्ट्रेस रहीं मीनाक्षी शेषाद्रि  (Meenakshi Sheshadri) 58 साल की हो गई हैं। 16 नवंबर, 1963 को झारखंड के सिंदरी में पैदा हुईं मीनाक्षी का रियल नेम शशिकला है। मीनाक्षी आखिरी बार 25 साल पहले फिल्म 'घातक' (Ghatak) में सनी देओल के अपोजिट नजर आई थीं। सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) मीनाक्षी शेषाद्रि की खूबसूरती पर इस कदर फिदा थे कि वो उनसे एकतरफा मोहब्बत करने लगे थे। शादीशुदा होने के बाद भी कुमार सानू मीनाक्षी को चाहते थे। पहली बार मीनाक्षी से यहां मिले थे कुमार सानू..

Contributor Asianet | Published : Nov 15, 2021 1:12 PM IST / Updated: Nov 15 2021, 06:44 PM IST

18
Meenakshi Sheshadri Birthday: Sunny Deol की एक्ट्रेस से एकतरफा प्यार करता था ये सिंगर, दे दिया था बीवी को तलाक

महेश भट्ट की फिल्म 'जुर्म' में कुमार सानू ने 'जब कोई बात बिगड़ जाए..' गाना गाया था। इसी फिल्म के प्रीमियर के दौरान कुमार सानू की मुलाकात मीनाक्षी से हुई थी। मीनाक्षी को देखते ही सिंगर उन्हें अपना दिल दे बैठे थे। हालांकि, ये रिश्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया। 
 

28

कुमार सानू ने करीब 3 साल तक मीनाक्षी से अपने अफेयर की बात छुपाकर रखी थी। हालांकि, 1993 में उनकी पहली पत्नी रीता को इस अफेयर के बारे में पता चल गया था। रीता ने एक इंटरव्यू में कहा था- कुमार सानू की कई गर्लफ्रेंड हैं, जिनमें से एक मीनाक्षी शेषाद्री भी हैं।  

38

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुमार सानू ने अपनी पहली पत्नी रीता को मीनाक्षी शेषाद्री की वजह से ही तलाक दिया था। रीता ने एक इंटरव्यू में कहा था- कुमार सानू को नाम, पैसा, शोहरत सबकुछ मिला। लेकिन उन्होंने ग्लैमर को देखा। कुमार सानू को पैसा और ग्लैमर संभालना नहीं आया। वो अपने बच्चों की जिम्मेदारी भी नहीं लेना चाहते थे। 

48

बता दें कि कुमार सानू ने 80 के दशक में रीता भट्टाचार्य से शादी की थी। दोनों का 1994 में तलाक हो गया था। कुमार सानू ने एक इंटरव्यू में कहा था- मेरी पत्नी का कहना था कि मैं उसके और बच्चों के साथ मारपीट करता हूं। वो पागल है उसने मेरे भांजे के सिर पर हॉकी स्टिक से हमला किया था।

58

फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी उस वक्त मीनाक्षी को अपनी ज्यादातर फिल्मों में बतौर हीरोइन लेते थे और वो भी मन ही मन मीनाक्षी को चाहने लगे थे। हालांकि जब संतोषी ने मीनाक्षी से अपने प्यार का इजहार किया तो एक्ट्रेस ने इनकार कर दिया। इसके बाद मीनाक्षी ने न सिर्फ बॉलीवुड छोड़ दिया बल्कि शादी कर विदेश में सैटल हो गईं।

68

बॉलीवुड छोड़ने के बाद मीनाक्षी ने 1995 में हरीश मैसूर नाम के एक बैंकर से शादी कर ली। ये शादी न्यूयॉर्क में हुई। शादी के बाद दोनों पूरे परिवार के साथ ही टेक्सास में सैटल हो गए। मीनाक्षी और हरीश के दो बच्चे हैं, बेटी का नाम केंद्रा और बेटे का जोश है। अमेरिका में बसने के बाद मीनाक्षी दोबारा कभी सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आईं।

78

मीनाक्षी ने 1983 में आई फिल्म 'पेंटर बाबू' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें पहचान इसी साल रिलीज हुई फिल्म हीरो से मिली थी। हीरो में उनके अपोजिट जैकी श्रॉफ थे। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसके बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।  

88

मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने करियर में 'आवारा बाप' (1985), 'मेरी जंग' (1985), 'अल्ला रक्खा' (1986), 'डकैत' (1987), 'गंगा जमुना सरस्वती' (1988), 'शंहशाह' (1988), 'जोशीले' (1989), 'जुर्म' (1990), 'आज का गुंडाराज' (1992), 'क्षत्रिय' (1993), 'दामिनी' (1993), 'घातक' (1996) सहित अन्य फिल्मों काम किया है।

ये भी पढ़ें -

Tejas की रैपअप पार्टी में बेहद बोल्ड ड्रेस में पहुंचीं Kangana, रिवीलिंग कपड़ों में एक्ट्रेस को ताकते दिखे लोग

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबिताजी हुई फैट टू फिट, ट्रांसफॉर्मेशन के 4 महीने बाद दिखने लगी ऐसी

सीने से पेट तक, इस तरह कटी फटी ड्रेस में दिखीं Urfi Javed, एक बोला- बस रिबन काटने की देर है

Children's Day: चाइल्ड आर्टिस्ट बन जिन बच्चों ने खूब कमाया नाम, वो ही अब जी रहे गुमनाम जिंदगी

Children's Day: क्या आप पहचान सकते हैं फोटोज में दिख रहे इन सुपरस्टार्स को, बचपन में दिखते थे मासूम

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos