ये हैं गुलशन कुमार के बेटी-दामाद, 6 साल पहले बिजनेसमैन से की थी शादी; अब हैं 4 साल के बेटे की मां

Published : May 04, 2021, 08:18 PM IST

मुंबई। पॉपुलर सिंगर और टी-सीरीज कंपनी के मालिक स्वर्गीय गुलशन कुमार (Gulshan) की बुधवार को 65वीं बर्थ एनिवर्सरी है। 5 मई, 1956 को नई दिल्ली में जन्मे गुलशन कुमार को कैसेट किंग भी कहा जाता था। अगस्त, 1997 में अंडरवर्ल्ड की धमकियों के बाद गुलशन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत के बाद बेटे भूषण कुमार ने टी-सीरिज का कारोबार संभाला। अब भूषण कुमार पत्नी दिव्या खोसला के साथ मिलकर कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। वैसे, गुलशन कुमार की फैमिली में बेटे-बहू के अलावा दो बेटियां तुलसी कुमार और खुशाली कुमार भी हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं गुलशन कुमार की फैमिली के बारे में। 

PREV
18
ये हैं गुलशन कुमार के बेटी-दामाद, 6 साल पहले बिजनेसमैन से की थी शादी; अब हैं 4 साल के बेटे की मां

तुलसी के पति हितेश रल्हान जयपुर के एक बड़े बिजनेसमैन हैं। उनका यहां गारमेंट और फर्नीचर एक्सपोर्ट का बिजनेस है। हितेश और तुलसी की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की शादी में हुई थी, जिसके बाद दोनों ने 2014 में परिवार की सहमति से सगाई कर ली।

28

बता दें कि गुलशन कुमार की बड़ी बेटी तुलसी कुमार ने 22 फरवरी, 2015 को जयपुर के बिजनेसमैन हितेश रल्हान से शादी की। तुलसी कुमार खुद बॉलीवुड की फेमस प्लेबैक सिंगर हैं। उन्होंने साल 2006 में आई फिल्म 'चुप चुपके' के गाने 'शब-ए-फिराक' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। तुलसी कुमार अब 4 साल के बेटे शिवाय की मां हैं। 

38

तुलसी कुमार ने अपना ग्रैजुएशन दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पूरा किया। उन्होंने 'चुप-चुप के' फिल्म से बॉलीवुड में सिंगिंग डेब्यू किया। इसके बाद 'हमको दीवाना कर गए' और 'अक्सर' जैसी फिल्मों में सुपरहिट गाने गाए।
 

48

तुलसी कुमार की छोटी बहन खुशाली कुमार मॉडल और डिजाइनर हैं। उन्होंने 6 साल की उम्र से सुरेश वाडेकर एकेडमी से सिंगिंग सीखी। गुलशन कुमार के बेटे और प्रोड्यूसर भूषण कुमार की वाइफ दिव्या खोसला तुलसी की भाभी हैं। दिव्या एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। वो अपनी ही फिल्म के गाने पर डांस करती भी नजर आ चुकी हैं।

58

तुलसी कुमार ने म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया, प्रीतम और साजिद-वाजिद के साथ काम किया है। वे 'आशिकी 2', 'सिंघम रिटर्न', 'एयरलिफ्ट' और 'सनम रे', यारियां जैसी कई फिल्मों के लिए भी गाने गा चुकीं हैं।

68

पिता गुलशन कुमार की मौत के बाद तुलसी के भाई भूषण कुमार ने जहां T-Series कंपनी की कमान संभाली। वहीं, तुलसी ने सिंगिंग में करियर बनाया। फिलहाल T-series भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनियों में शुमार है। और ये 200 मिलियन डॉलर (करीब 1300 करोड़) की कंपनी बन चुकी है।

78

ये गाने गा चुकीं तुलसी कुमार : 
मोहब्बत की गुजारिश... (अक्सर), हमको दीवाना कर गए... (हमको दीवाना कर गए), तेरी याद बिछाके सोता हूं... (रॉकी), तेरे बिन चैन न आवे... (कर्ज), तुम जो आए जिंदगी में बात बन गई... (वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई), तू ही रब तू ही दुआ... (डेंजरस इश्क), सांसों ने बांधी है डोर पिया... (दबंग-2), मेरे यारा तेरे गम अगर पाएंगे... (आशिकी-2), मुझे इश्क से... (यारियां), कुछ तो हुआ है... (सिंघम रिटर्न), तू है कि नहीं... (रॉय), सोच ना सके... (एयरलिफ्ट), इश्क दी लत तड़पावे... (जुनूनियत), तेरी राहें मेरे तक हैं (कबीर सिंह)

88

पति हितेश रल्हान और बेटे शिवाय के साथ तुलसी कुमार।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories