करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन ने 'बेधड़क' के पोस्टर शेयर करते हुए तीनों के किरदारों के बारे में भी बताया है। बेधड़क में शनाया कपूर 'निमरत', लक्ष्य लालवानी 'करण' और गुरफतेह पीरजादा 'अंगद' का रोल प्ले करने वाले हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अब तक फिल्म की रिलीज डेट और कहानी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।