आखिर कौन हैं Gurfateh pirzada जो Anil Kapoor की भतीजी Shanaya संग करेंगे रोमांस, इस हीरोइन का भाई है एक्टर

मुंबई। अनिल कपूर (Anil Kapoor) की भतीजी और संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। शनाया को फिल्ममेकर करण जौहर अपनी अपकमिंग मूवी बेधड़क (Bedhadak) से लॉन्च करने जा रहे हैं। इस फिल्म में शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के अलावा दो एक्टर और नजर आएंगे। इनमें पहले हैं लक्ष्य लालवानी (Lakshya Lalwani) और दूसरे एक्टर का नाम गुरफतेह पीरजादा (Gurfateh pirzada) है। फिल्म में गुरफतेह पीरजादा शनाया कपूर के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं। जानते हैं कि आखिर कौन हैं गुरफतेह पीरजादा।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2022 9:32 AM IST
17
आखिर कौन हैं Gurfateh pirzada जो Anil Kapoor की भतीजी Shanaya संग करेंगे रोमांस, इस हीरोइन का भाई है एक्टर

करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन ने 'बेधड़क' के पोस्टर शेयर करते हुए तीनों के किरदारों के बारे में भी बताया है। बेधड़क में शनाया कपूर 'निमरत', लक्ष्य लालवानी 'करण' और गुरफतेह पीरजादा 'अंगद' का रोल प्ले करने वाले हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अब तक फिल्म की रिलीज डेट और कहानी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

27

गुरफतेह का जन्म 29 अक्टूबर 1996 को हुआ था। वो चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। बेहद कम लोग जानते हैं कि गुरफतेह साउथ एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा के भाई हैं। गुरफतेह अपनी बहन मेहरीन के बेहद करीब हैं। दोनों अक्सर साथ में फोटो शेयर करते हैं। 

37

गुरफतेह के माता-पिता का नाम परमजीत कौर पीरजादा और गुरलाल पीरजादा है। गुरफतेह पीरजादा की परवरिश दिल्ली में हुई है। उन्होंने गुरुग्राम के पाथवेज वर्ल्ड स्कूल अरावली से पढ़ाई की है। उन्होंने शोभित यूनिवर्सिटी मेरठ से ग्रेजुएशन और मुंबई के द जेफ गोल्डबर्ग स्टूडियो से मेथड एक्टिंग की पढ़ाई की है। 

47

गुरफतेह पीरजादा पेशे से एक्टर और मॉडल हैं, जिन्हें लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख चुके हैं। गुरफतेह पीरजादा ने एक्टिंग की शुरुआत थिएटर से की थी। इसके बाद उन्होंने शार्ट फिल्म बेवजह (2017) से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। 

57

गुरफतेह पीरजादा 2020 में नेटफ्लिक्स की वेब सीरिज 'गिल्टी' में नजर आए थे, जिसमें कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं। इस फिल्म में वह विजय प्रताप सिंह के रोल में नजर आए थे। गुरफतेह को कई विज्ञापनों और रैंप्स पर देखा जा चुका है। 

67

फिल्म गिल्टी के बाद करण जौहर ने गुरफतेह सिंह को अपनी टैलेंट कंपनी का हिस्सा बनाया था। Dharma Cornerstone Agency का हिस्सा बनने के बाद अब गुरफतेह धर्मा प्रोडक्शन के साथ ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।

77

सितम्बर, 2021 में गुरफतेह पीरजादा सिंगर ध्वनि भानुशाली के साथ उनके गाने मेहंदी के वीडियो में नजर आए थे। इस गाने को ध्वनि और विशाल डडलानी ने आवाज दी थी। 

ये भी पढ़ें :
रियल लाइफ में इतनी बोल्ड और ग्लैमरस है Ajay Devgn की साली, 43 की उम्र में भी है कुंवारी, PHOTOS

3 बंगले, करोड़ों की प्रॉपर्टी और Shakti Kapoor की बेटी के पास है लग्जरी कारें, यहां से भी करती है कमाई

बचपन में बेहद क्यूट थी Shraddha Kapoor, घर में खूब मचाती थी धूम, एक खास पल के लिए रहती थी क्रेजी

बेहद ग्लैमरस है MMS कांड से फेमस हुई भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu, बोल्ड फोटोज से भरा है इंस्टाग्राम

सिर्फ इतनी ही फिल्मों में काम करने वाले Tiger Shroff के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, रहते है ऐसे घर में

आखिर क्यों Jackie Shroff ने बेटे का नाम रखा Tiger, एक्टर ने खुद बताई थी इसके पीछे की दिलचस्प वजह

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos