मुंबई। कोरोना की दूसरी लहर में भी बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) दिल खोलकर जरुरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। सोनू ने हाल ही में चीन की मदद से भारत तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स मंगाए थे और अब उन्होंने देशवासियों की मदद करने के लिए फ्रांस से भी ऑक्सीजन प्लान्ट्स मंगवाए हैं। इससे पहले कोरोना की शुरुआत में लगे लॉकडाउन के बीच सोनू सूद गरीब मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे। वैसे, सोनू सूद के बारे में तो लोग अब काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी पत्नी और बच्चों के बारे में कम ही लोगों को पता है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं सोनू सूद की Family के बारे में।