इसके बाद सोनू ने 'कहां हो तुम', 'युवा', 'शीशा', 'आशिक बनाया आपने', 'जोधा अकबर', एक विवाह ऐसा भी', 'दबंग', 'बुड्ढा होगा तेरा बाप', 'मैक्सिमम', 'रमैया वस्तावैया', 'आर...राजकुमार' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी कई फिल्मों में काम किया। 'दबंग' में उनके द्वारा निभाया गया छेदी सिंह का रोल ऑडियंस को खूब पसंद आया था।