मुंबई। कभी पोर्न स्टार रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) पिछले महीने ही 40 साल की हुई हैं। 13 मई 1981 को सर्निया ओंटारियो, कनाडा में जन्मीं सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। वैसे, सनी लियोनी के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं लेकिन उनके भैया-भाभी के बारे में लोगों को कम ही जानकारी है। सनी के भाई का नाम संदीप वोहरा है। संदीप ने 2016 में करिश्मा नायडू के साथ शादी की है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं सनी लियोनी की स्टाइलिश भाभी करिश्मा के बारे में।
करिश्मा नायडू साउथ इंडियन फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं। हालांकि अब वो जिस तरह से पंजाबी फैमिली में रच-बस गई हैं, उन्हें देख कोई कह नहीं सकता है कि उनकी इंटरकास्ट मैरिज है।
210
सनी लियोनी अपनी भाभी करिश्मा नायडू के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं। दोनों की साथ में कई फोटो सोशल मीडिया पर मिल जाएंगी। सनी की भाभी करिश्मा पेशे से फैशन कंसल्टेंट हैं।
310
इसके साथ करिश्मा रियल स्टेट एजेंट भी हैं। उनका एक अलग से @fashionwithkay नाम का इंस्टाग्राम पेज भी है, जहां वो अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। करिशमा ने संदीप से शादी करने से पहले सनी के लिए भी फैशन कंसल्टेंट का काम किया है।
410
अपनी शादी से पहले और शादी के कुछ समय बाद तक करिश्मा नायडू ने कई फेमस टीवी और फिल्म सेलिब्रिटीज के साथ काम किया है। करिश्मा पार्थ समथान, साकिब सलीम, तुषार कपूर और खुद अपनी ननद सनी लियोनी की फैशन कंसल्टेंट भी रह चुकी हैं।
510
बता दें कि सनी और उनके भाई संदीप की बॉन्डिंग भी बेहद अच्छी है। सनी ने अपना नाम भी भाई से ही चुराया है। सनी लियोनी के भाई संदीप के घर का नाम सनी है। जब सनी लियोनी ने पॉर्न इंडस्ट्री में एंट्री ली तो करनजीत को एक नया नाम चाहिए था। उस वक्त उनके दिमाग में सबसे पहला जो नाम आया वो सनी था।
610
सनी ने अपनी मर्जी से एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनकी एंट्री हिट रही और उन्होंने सबको पीछे छोड़ टॉप पोजीशन हासिल की। इस सफलता से सनी खूब पैसे कमा रही थीं। साथ में उनके भाई संदीप भी अपनी पॉकेट मनी बहन सनी के जरिए ही निकालने लगे थे।
710
इस बात का खुलासा सनी लियोनी के भाई संदीप वोहरा ने फिल्म मोस्टली सनी में किया है। संदीप के मुताबिक, उन्होंने सनी के ऑटोग्राफ से खूब पैसे कमाए। संदीप ने बताया था कि जब वो हॉस्टल में रहते थे तो अपने कमरे में सनी का साइन किया हुआ पोस्टर लगाया था। जब भी कोई सनी का फैन कमरे में आता तो पोस्टर देखकर पैसे ऑफर करने लगता। थोड़ी ना-नुकुर के बाद संदीप वह पोस्टर पैसे लेकर दे दिया करते थे।
810
सनी लियोनी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2012 में फिल्म 'जिस्म 2' से की थी। तब से अब तक वो कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, सनी लियोनी करीब 16 मिलियन डॉलर (117 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।
910
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी फिलहाल एक फिल्म के लिए 4.5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। सनी के पास 1.5 करोड़ रुपए की एक मसेराटी और एक बीएमडब्ल्यू कार भी है, जो उनके हसबैंड डेनियल वेबर ने 2014 में दी है।