बता दें कि नव्या नवेली और जावेद जाफरी के बेटे मीजान की मई, 2018 में एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें दोनों किसी पार्टी के दौरान कोजी होते दिख रहे थे। इसके पहले जुलाई 2017 में दोनों जब एक पार्टी से लौटे थे तो मीजान कार में मुंह छुपाते दिखाई दिए थे। तभी से उनके अफेयर की चर्चा मीडिया में शुरू हुई थीं।