अमिताभ की नातिन नव्या नवेली ने शेयर की फोटो तो जावेद जाफरी के बेटे ने यूं किया रिएक्ट, जानें क्या है माजरा

Published : Dec 27, 2020, 06:16 PM IST

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली (Navya naveli) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। नव्या नवेली ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को पब्ल‍िक किया है। बता दें कि नव्या ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो छत पर बैठी नजर आ रही हैं। हालांकि इस फोटो में नव्या जानबूझकर अपना चेहरा नहीं दिखा रही हैं। नव्या की यह तस्वीर देख उनके सो कॉल्ड ब्वॉयफ्रेंड और जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी ने कमेंट किया है। बता दें कि नव्या नवेली नंदा ने न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है।  

PREV
111
अमिताभ की नातिन नव्या नवेली ने शेयर की फोटो तो जावेद जाफरी के बेटे ने यूं किया रिएक्ट, जानें क्या है माजरा

नव्या की चेहरा छुपाती तस्वीर पर कमेंट करते हुए मीजान जाफरी ने लिखा- क्या तुम अपना चेहरा दिखा सकती हो। इस कमेंट के साथ ही मीजान ने हार्ट वाले इमोजी भी शेयर किए हैं। फैंस ने भी मीजान को सपोर्ट करते हुए नव्या से अपना चेहरा दिखाने की रिक्वेस्ट की है।

211

बता दें कि अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इसी साल मई में ग्रैजुएट हुई हैं। खुद अमिताभ ने मीडिया पर यह जानकारी देते हुए फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी। अमिताभ ने यह भी बताया था कि कोरोना संक्रमण के चलते नव्या के कॉलेज में दीक्षांत समारोह नहीं हुआ और सेलिब्रेशन कैंसिल हो गया। 

311

अमिताभ ने आगे लिखा था- नातिन नव्या...एक यंग स्टूडेंट की जिंदगी का सबसे अहम दिन यानी ग्रेजुएशन डे। उसने न्यूयॉर्क के कॉलेज से ग्रेजुएशन कम्प्लीट की। लेकिन लॉकडाउन के चलते सेलिब्रेशन कैंसिल कर दिया गया।

411

अमिताभ ने आगे कहा था- इस खास मौके पर पहले हम भी उसके साथ जाने वाले थे। लेकिन वह गाउन और कैप पहनना चाहती थी इसलिए स्टाफ ने फौरन गाउन और कैप सिलकर दिए। उसने इन्हें पहना और जलसा में अपने घर पर ही सेलिब्रेट किया। नव्या हमें तुम पर गर्व है। सच में बेहद पॉजिटिव और हैप्पी एटिट्यूड। 

511

बता दें कि 24 साल की नव्या न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही थीं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इतना ही नहीं वे फ्रेंड्स के साथ पार्टी एन्जॉय करते भी अक्सर स्पॉट हुईं हैं। नव्या की शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ भी अच्छी ट्यूनिंग है।

611

नव्या के पिता निखिल नंदा एस्कॉर्ट ग्रुप में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। नव्या को पियानो बजाना पसंद है। कुछ साल पहले एक फोटो सामने आई थीं, जिसमें नव्या अपने नानाजी यानी अमिताभ बच्चन को पियानो बजाकर दिखा रही थीं।

711

नव्या ने 2016 में सेवन ओक्स स्कूल, लंदन से स्कूलिंग पूरी की है। इसी स्कूल में शाहरुख के बेटे आर्यन भी थे। स्कूलिंग के बाद उन्होंने हायर एजुकेशन के लिए न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी ज्वाइन की।

811

बता दें कि नव्या नवेली और जावेद जाफरी के बेटे मीजान की मई, 2018 में एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें दोनों किसी पार्टी के दौरान कोजी होते दिख रहे थे। इसके पहले जुलाई 2017 में दोनों जब एक पार्टी से लौटे थे तो मीजान कार में मुंह छुपाते दिखाई दिए थे। तभी से उनके अफेयर की चर्चा मीडिया में शुरू हुई थीं। 

911

हालांकि बाद में एक इंटरव्यू में मीजान ने सफाई देते हुए कहा था कि हम एक ही फ्रेंड सर्किल से आते हैं। वह मेरी बहन की सबसे अच्छी दोस्त है और मेरी भी फ्रेंड है। मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हूं।

1011

बता दें कि मीजान जाफरी ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'मलाल' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। मीजान अब जल्द ही श‍िल्पा शेट्टी के साथ फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आएंगे। इस मूवी में श‍िल्पा और मीजान के अलावा परेश रावल और प्रणिता सुभाष भी हैं। 

1111

साड़ी में अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories