5 साल भी नहीं चल पाई इस एक्ट्रेस की शादी, जानें पति और फिल्मों से दूर अब रहती है कहां

मुंबई। 15 साल पहले जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) के साथ फिल्म 'यहां' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मिनिषा लांबा (Minissha Lamba) 36 साल की हो गई हैं। 18 जनवरी, 1985 को नई दिल्ली में जन्मी मिनिषा को पहचान 2008 में आई फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' से मिली। इसमें उनके साथ रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण और बिपाशा बसु भी थीं। मिनिषा ने इसके बाद कुछ और फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें कोई खास कामयाबी नहीं मिली। बाद में उन्होंने 2015 में होटल व्यवसायी रयान थाम से शादी कर ली। हालांकि उनकी शादी 5 साल भी नहीं चली और 2020 में दोनों का तलाक हो गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2021 9:06 AM IST
18
5 साल भी नहीं चल पाई इस एक्ट्रेस की शादी, जानें पति और फिल्मों से दूर अब रहती है कहां

अगस्त, 2020 में मिनिषा लांबा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रयान अब उनकी जिंदगी से पूरी तरह अलग हो गए हैं। कानूनी तौर पर दोनों एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। 2018 से ही मिनिषा और उनके पति के बीच मनमुटाव चल रहा था। खबरें थी कि दोनों अलग-अलग रह रहे थे।

28

मिनीषा ने एक इंटरव्यू में कहा था- जिंदगी चलती रहती है और जो चीज सबसे अहम है वो है इसमें खुश रहना। जब सब कुछ सही ना चल रहा हो तो अलग हो जाना बेहतर होता है। लड़ने-झगड़ने और जिंदगी को दबाव में जीने से कहीं अच्छा है अलग हो जाना। 
 

38

बता दें कि मिनिषा और रयान की पहली मुलाकात 2013 में जुहू स्थ‍ित नाइट क्लब ट्रायलॉजी में हुई थी। दोनों की पहचान हुई और फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। दो साल तक डेट‍िंग के बाद उन्होंने शादी का फैसला किया। 
 

48

इसके बाद 6 जुलाई, 2015 को कपल ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। इसमें उनके घरवाले, कुछ दोस्त और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। बता दें कि रयान थाम, कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी के कज‍िन हैं। वहीं प्रोफेशन की बात करें तो उनका होटल का बिजनेस है। 

58

मिनिषा लांबा आखिरी बार 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'भूमि' में नजर आई थीं। 2014 में मिनिषा टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। वो बिग बॉस के घर से 42वें दिन ही बाहर निकल गई थीं।

68

फिलहाल मिनिषा फिल्मी दुनिया से दूर राजधानी दिल्ली में रहती हैं। हालांकि वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इसके जरिए ही अपने फैन्स से कनेक्ट रहती हैं। मिनिषा अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर करती हैं। 

78

मिनिषा ने 2005 में फिल्म 'यहां से' बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने जिम्मी शेरगिल के साथ काम किया था। इसके बाद 'कॉरपोरेट', 'हनीमून ट्रैवल्स', 'दस कहान‍ियां', 'किडनैप', 'शौर्य', 'अनामिका', वेलडन अब्बा, भेजा फ्राय 2, हम तुम शबाना, जोकर, जिला गाजियाबाद जैसी फिल्मों में नजर आईं। 
 

88

तलाकशुदा पति रयान थाम के साथ मिनिषा लांबा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos