'आखिर वो दिन आ ही गया', रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गई 'मिर्जापुर 2', बनाए जा रहे मीम्स

मुंबई. पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा और अली फजल स्टारर 'मिर्जापुर 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। वेबसीरीज को समय से एक दिन पहले ही गुरुवार की देर रात को ही रिलीज कर दिया गया। इसे 23 अक्टूबर को रिलीज किया जाना था। इस सीरीज के सीजन 2 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। सीजन 2 में भी हिंसा, बदले की भावना और कई तरह के ऐक्शन सीक्वेंस देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब वेब सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बनाए जा रहे हैं...

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2020 5:39 AM IST

17
'आखिर वो दिन आ ही गया', रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गई 'मिर्जापुर 2', बनाए जा रहे मीम्स

'मिर्जापुर 2' के अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने के बाद से ही तमाम सोशल मीडिया यूजर्स स्टेटस, पोस्ट और स्टोरीज शेयर करने में लगे हुए हैं। चारों तरफ सिर्फ 'मिर्जापुर' ही 'मिर्जापुर' छाई हुई है। ऐसे में ये मीम काफी रिलेटेबल हैं।  

27

अब जब 'मिर्जापुर 2' रिलीज हो चुकी है तो स्पोइलर भी आने लगे हैं। हालांकि, यहां यूजर बता रहे हैं कि सीरीज में भौंकाल कितना मस्त था। साथ ही मुन्ना भैया की ऐसी की तैसी होनी की खूब सम्भावना भी है। 
 

37

ये वेब सीरीज 'गुड्डू भैया' और गोलू के बदले के बारे में है और फैन्स को अली फजल और श्वेता त्रिपाठी की परफॉरमेंस खूब पसंद आ रही है। फैन्स 'मिर्जापुर 2' की खूब तारीफ भी कर रहे है।
 

47

सोशल मीडिया यूजर्स 'मिर्जापुर 2' को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्साइटमेंट को दिखाते हुए लिखा,'अब इंतजार खत्म हुआ।' 

57

बताया जाता है कि अखंडानंद त्रिपाठी के घर के शॉट्स वाराणसी की मोती झील हवेली में शूट हुए हैं। प्रोडक्शन टीम ने 10 दिनों के अंदर हवेली को त्रिपाठी खानदान की हवेली के रुप में तैयार कर लिया था। 

67

बबलू ब्लैक डायरी जिसे सीजन 2 में भी गोलू के पास दिखाया गया था। इस डायरी पर काफी बड़े अक्षरों में टी लिखा हुआ है जिसका मतलब त्रिपाठी है। इसे प्रोडक्शन डिजाइन टीम ने क्रिएटिव डिस्कशन के बाद कस्टमाइज कराया गया था।  

77

'मिर्जापुर' सीजन 1 में मुन्ना के दोस्त के रोल में दिखे कंपाउडर उर्फ अभिषेक बनर्जी इस शो के कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं। प्रोडक्शन टीम ने कालीन भैया के धंधे के लिए फेक अफीम का इस्तेमाल किया गया था। इस सीरीज में इसे बर्फी के नाम से बुलाया गया है। टीम ने ऐसी दो तरह की अफीम तैयार की थी। इसका एक प्रकार काली मिट्टी वहीं, दूसरा प्रकार डार्क चॉकलेट और दूध से बनाया गया था। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos