'मिर्जापुर' सीजन 1 में मुन्ना के दोस्त के रोल में दिखे कंपाउडर उर्फ अभिषेक बनर्जी इस शो के कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं। प्रोडक्शन टीम ने कालीन भैया के धंधे के लिए फेक अफीम का इस्तेमाल किया गया था। इस सीरीज में इसे बर्फी के नाम से बुलाया गया है। टीम ने ऐसी दो तरह की अफीम तैयार की थी। इसका एक प्रकार काली मिट्टी वहीं, दूसरा प्रकार डार्क चॉकलेट और दूध से बनाया गया था।