हेलेना ल्यूक से अलग होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने योगिता बाली से दूसरी शादी की थी। योगिता बाली किशोर कुमार की तीसरी बाइफ थीं, किशोर कुमार से उनकी शादी कुल दो साल चली थी। मिथुन से अफेयर होने के चलते किशोर कुमार और योगिताबाली अलग-अलग हो गए थे। वहीं मिथुन की दूसरी पत्नी से सबसे लंबा रिश्ता चला।