मिथुन चक्रवर्ती का राजनीतिक सफर देखें तो 2011 में जब टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बंगाल की सत्ता संभाली तो उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती को राजीनीति से जुड़ने का न्योता दिया, जो मिथुन ने उस वक्त सहर्ष स्वीकार किया था। मिथुन चक्रवर्ती को तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा से सांसद भी बनाया, लेकिन 2016 के अंत में एक्टर ने राज्यसभा के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया और राजनीति से सन्यास ले लिया। अब राज्यसभा से होते हुए वो पॉलिटिक्स की दुनिया में भाजपा की तरफ से आए हैं।