जुगल हंसराज ने अपने करियर में कुल 18 फिल्मों में काम किया है। इनमें मासूम, जूठा सच्चा, सल्तनत, कर्मा, लोहा, हुकूमत, आ गले लग जा, द डॉन, पापा कहते हैं, गुदगुदी, मोहब्बतें, हम प्यार तुम्ही से कर बैठे, सलाम नमस्ते, आजा नचले, रोडसाइड रोमियो, प्यार इम्पॉसिबल और कहानी 2 शामिल हैं।