PHOTOS: फिल्मों से दूर अब ये काम कर रहा मोहब्बतें का एक्टर, नहीं चला करियर तो 7 साल पहले इनसे कर ली शादी

मुंबई। फिल्म 'मोहब्बतें' (Mohabbatein) में समीर शर्मा का किरदार निभाने वाले एक्टर जुगल हंसराज 49 साल के हो गए हैं। 26 जुलाई, 1972 को मुंबई में जन्मे जुगल ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'मासूम'(1983) से अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में वो कई फिल्मों में दिखे लेकिन बतौर हीरो उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'पापा कहते हैं' (1996) की। हालांकि, फेम उन्हें 2000 में आई 'मोहब्बतें' से ही मिला। चॉकलेटी ब्वॉय की इमेज वाले जुगल की ये पहली हिट फिल्म भी थी। हालांकि, इस मल्टीस्टारर मूवी के बाद वो कोई हिट फिल्म नहीं दे सके और धीरे-धीरे उनका फिल्मी करियर ही खत्म हो गया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2021 1:03 PM IST / Updated: Jul 25 2021, 06:34 PM IST
18
PHOTOS: फिल्मों से दूर अब ये काम कर रहा मोहब्बतें का एक्टर, नहीं चला करियर तो 7 साल पहले इनसे कर ली शादी

जुगल हंसराज ने 2014 में अपनी NRI गर्लफ्रेंड जैस्मीन ढिल्लन से शादी कर ली। जुगल और जैस्मीन की शादी ऑकलैंड में हुई थी। प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी में बेहद कम लोग ही मौजूद थे।

28

जुगल हंसराज की शादी की बात तब पता चली थी, जब उनके दोस्त उदय चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे दोस्त जुगल हंसराज मिशिगन (ऑकलैंड) में जैस्मीन के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस नए जोड़े के लिए सुखमय जीवन की कामना करता हूं।

38

बता दें कि जुगल की पत्नी जैस्मिन न्यूयॉर्क में इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। जुगल और जैस्मिन का एक बेटा भी है, जिसका नाम सिदक (Sidak) है।

48

जुगल हंसराज अब फिल्मों को छोड़कर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा में काम करते हैं। जुगल यहां क्रिएटिव टीम के साथ स्क्रिप्ट सिलेक्शन का काम भी देखते हैं।
 

58

कम ही लोग जानते हैं जुगल फिल्म मेकर करन जौहर के काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों में खूब बनती है।

68

शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के टाइटल सॉन्ग की कुछ लाइन्स जुगल ने ही लिखी थीं।

78

दरअसल करन और जुगल नाइट आउट पर साथ में गए थे और उसी दौरान उन्होंने ये गाना लिखा था। हालांकि, बाद में इस पर काम किया गया और ये सॉन्ग फिल्म का टाइटल ट्रैक बना।

88

जुगल हंसराज ने अपने करियर में कुल 18 फिल्मों में काम किया है। इनमें मासूम, जूठा सच्चा, सल्तनत, कर्मा, लोहा, हुकूमत, आ गले लग जा, द डॉन, पापा कहते हैं, गुदगुदी, मोहब्बतें, हम प्यार तुम्ही से कर बैठे, सलाम नमस्ते, आजा नचले, रोडसाइड रोमियो, प्यार इम्पॉसिबल और कहानी 2 शामिल हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos