SEXUALITY पर मोनिका डोगरा का SHOCKING खुलासा, बोलीं- अपने ब्रैस्ट का अहसास हुआ तो लगा मैं खत्म हो गई

Published : Jul 11, 2022, 02:04 PM ISTUpdated : Jul 11, 2022, 07:35 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और म्यूजिशियन मोनिका डोगरा (Monica Dogra) की मानें तो वे पैनसेक्सुअल हैं। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। इतना ही नहीं, 39 साल की मोनिका ने बढ़ती उम्र के साथ अपने जेंडर पर शर्म आने समेत कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने तो यहां तक बताया कि कभी वे अपने चचेरे भाइयों की बुरी नज़र का शिकार हुईं तो कभी फैमिली फ्रेंड ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। पढ़िए मोनिका डोगरा का पूरा बयान, जो उन्होंने हालिया इंटरव्यू में दिया....

PREV
16
SEXUALITY पर मोनिका डोगरा का SHOCKING खुलासा, बोलीं- अपने ब्रैस्ट का अहसास हुआ तो लगा मैं खत्म हो गई

अपने ब्रैस्ट को लेकर परेशान हो गई थीं मोनिका

मोनिका ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "बड़े होते समय मुझे ज्यादातर पार्ट को लेकर अपने जेंडर पर शर्म आती थी। मुझे याद है कि जब मुझे पहली बार ब्रैस्ट होने का अहसास हुआ तो मैं लगातार यह सोचकर रोती रही कि मेरी जिंदगी अब खत्म हो गई है। मेरी आजादी छिन गई है। मैं एक महिला बन रही थी।" 

26

चचेरे भाइयों ने छेड़छाड़ की : मोनिका डोगरा

बकौल मोनिका, "भारत में कजिन्स ने मेरे साथ छेड़छाड़ की। एक फैमिली फ्रेंड द्वारा मुझे सोते समय गलत तरीके से स्पर्श किया गया। मुझे लगता है कि अपने जैसी कई कहानियों में से मैं एक कहानी हूं। सही बात रखने और एक्सप्लोर करने के लिए मेरी कला सबसे बड़ा जरिया रही है। यदि आप मेरे म्यूजिक वीडियो देखते हैं और मेरे गाने सुनते हैं तो पाएंगे कि मैं लंबे समय से अपने बारे में बता रही हूं।"

36

6 साल पहले पता चली पैनसेक्सुअल होने की बात

मोनिका ने इस बातचीत में बताया कि उन्होंने करीब 6 साल पहले पैनसेक्सुअल शब्द सुना था और तब उन्हें अहसास हुआ कि वे वही हैं। वे कहती हैं, "बड़े होते समय सबकुछ ब्लैक एंड व्हाइट था। या तो आप गे हो सकते हैं या फिर स्ट्रैट। अगर आप गे हैं तो निश्चित तौर पर आपको स्वीकार नहीं किया जाएगा। गे एक बोलचाल की भाषा का शब्द था, जो किसी चीज़ की बुराई का बोध कराता था। यह बहुत ही टेढ़ा-मेढ़ा था।"

46

मोनिका ने आगे कहा, "जब मैं छोटी थी तो कभी टॉमबॉय हो जाती थी तो कभी बहुत ज्यादा महिला। मुझे अपने दोनों पक्षों को एक्सप्रेस करना पसंद था। मैंने उन लड़कियों में अपनी पहचान बनाई, जो लड़कों या फिर महिलाओं की तरह रहने और मेकअप करने वाले लड़कों की तरह कपड़े पहनना पसंद करती थीं। मुझे याद है कि जब मैं 4 या 5 साल की थी,  तब पड़ोस में मेरी सबसे अच्छी दोस्त एक लड़की थी, जो लड़कों के तरह नाम से बुलाने पर जोर देती थी और उनकी तरह ही टॉपलेस होकर घूमती थी। मुझे लगा कि वह मस्त है। बेशक मैंने इसके बारे में तब ज्यादा नहीं सोचा था। लेकिन पीछे मुड़कर देखें तो यह कुछ ऐसा था, जिसने मुझे आकर्षित किया।"

56

कॉलेज आने तक किसी लड़की को Kiss तक नहीं किया

मोनिका बताती है, "कॉलेज जाने तक मैंने किसी लड़की को Kiss नहीं किया और  न ही किसी लड़की के साथ फुल सेक्सुअल अनुभव लिया। मैं एक पार्टी में नशे में थी। मुझे लगा कि मुझे एक महिला से प्यार हो गया है, जो खुद को मर्दाना तरह से पेश कर रही थी। वास्तव में मेरा दिमाग खराब हो गया था। उस पॉइंट तक मैं खुद स्ट्रैट मान रही थी। लेकिन अचानक पता ही नहीं चला कि मैं कौन थी? फिर एक पल के लिए मुझे लगा कि मैं बायसेक्सुअल हूं। उस समय तक मुझे पता भी नहीं था कि पैनसेक्सुअल का मतलब क्या होता है? लेकिन मैं जानती थी कि मुझे मर्दाना एनर्जी वाले महिलाएं और जनाना ऊर्जा वाले पुरुष पसंद हैं। यह 6-7 साल पहले की बात है। जल्दी ही मुझे पैनसेक्सुअल के बारे में कई शब्द मिले और मुझे लगने लगा कि यह मेरे ऊपर एकदम फिट बैठता है।"

66

कौन हैं मोनिका डोगरा?

मोनिका डोगरा अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर हैं। उन्होंने 6 फीचर फिल्मों में काम किया है और अब तक उनके 5 स्टूडियो एल्बम भी रिलीज हो चुके हैं। वे भारत के पहले इंग्लिश म्यूजिक शो 'द स्टेज' की जज हैं। वे हिंदी सिनेमा की 'रॉक ऑन', 'धोबी घाट' और 'तेरा सुरूर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्हें 'द मैरिड वुमन' और 'कार्टेल' जैसी वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है। उन्होंने 'ब्रेक के बाद' के 'दूरियां' जैसे गानों को आवाज़ दी है और वे इंडियन टीवी रियलिटी शो 'फियर फैक्टर :  खतरों के खिलाड़ी' के पांचवें सीजन की कंटेस्टेंट भी रही हैं।

और पढ़ें...

मां बनीं सोनम कपूर के बच्चे की पहली झलक आई सामने? जानिए आखिर क्या है वायरल हो रही इन तस्वीरों की सच्चाई

बचपन में मां-बाप, भाई की हत्या, रिश्तेदारों की नौकरानी बन भरा पेट, पढ़ें सिनेमा की 1st महिला कॉमेडियन की कहानी

उर्फी जावेद ने रिवीलिंग ब्रालेट पहनकर दी ईद की मुबारकबाद, भड़के लोग बोले- बेगैरती की इंतेहा

मलाइका अरोड़ा की न्यूड कलर स्किन टाइट ड्रेस देख भड़के लोग, बोले- पहनना, न पहनना बराबर तो पहनती ही क्यों है?

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories