वहीं, दूसरी फोटो के लिए शिल्पा शेट्टी की एक पुरानी तस्वीर का सहारा लिया गया है। शिल्पा की यह तस्वीर उनके बेटे विहान के जन्म के बाद की है, जिसमें वे उन्हें प्यार देखती नज़र आ रही हैं। इसी तस्वीर में शिल्पा की जगह सोनम का चेहरा फिट कर वायरल कर दिया गया।