- Home
- Entertainment
- Bollywood
- आमिर खान की 5 PHOTOS: कहीं पहचानना मुश्किल, कहीं उनकी नींद देख डायरेक्टर ने उन्हें कुंभकर्ण बता दिया
आमिर खान की 5 PHOTOS: कहीं पहचानना मुश्किल, कहीं उनकी नींद देख डायरेक्टर ने उन्हें कुंभकर्ण बता दिया
एंटरटेनमेंट डेस्क. अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के डायरेक्टर अद्वैत चंदन (Adwait Chandan) ने सोशल मीडिया पर फिल्म के लीड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें एक फोटो में आमिर ऑफिस के सोफे पर तकिए को बांहों में लिए सो रहे हैं। अद्वैत ने इसके साथ कैप्शन में लिखा है, "सोने में भी परफेक्शनिस्ट। उठते ही नहीं हैं।" इसके साथ उन्होंने कुंभकर्ण को हैशटैग किया है। अद्वैत की यह फोटो देखने के बाद अभिनेता और यूट्यूबर सतीश रे समेत कई सेलेब्स ने भी आमिर के मजे लिए हैं। हम आपको दिखा रहे हैं आमिर खान की ऐसी ही 5 तस्वीरें, देखें स्लाइड्स...

अद्वैत चंदन के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर हुई यह तस्वीर देख अभिनेता और यूट्यूबर सतीश रे समेत कई सेलेब्स ने भी आमिर के मजे लिए हैं। मसलन सतीश ने लिखा है, "तकिया जकड़कर सोना आमिर खान का हमेशा का स्टाइल है।"
इस तस्वीर में आमिर एक्स-वाइफ किरण राव और बेटे आजाद राव खान के साथ झूला झूलते नज़र आ रहे हैं। अद्वैत ने इस फोटो को कैप्शन दिया है, "मुझे लगता है कि वह झूल नहीं रहे हैं। क्योंकि झूले में सीट बेल्ट नहीं है। हम उसे कैप्टेन कॉशन कहते हैं। जितना वे (आमिर) कहते हैं कि कार में भी सीट बेल्ट और हेलमेट लगाना चाहिए, सेफ्टी के लिए वे उतने पर्टिकुलर नहीं हैं।"
यह तस्वीर साझा करते हुए अद्वैत ने लिखा है, "यह तब की बात है, जब उन्होंने हमें घुड़सवारी के लिए प्रेरित किया। क्योंकि वे अपने घुड़सवारी कौशल का प्रदर्शन करना चाहते थे। मुझे घुड़सवारी से नफरत है, लेकिन वे मेरे चेक पर साइन करते हैं। इसलिए मेरे पास वास्तव में कोई विकल्प नहीं था। हेलमेट पहनना न भूलें।"
आमिर की यह फोटो साझा करते हुए अद्वैत ने बताया है, "मैं स्कूबा के लिए एक्साइटेड रहता हूं। इसलिए मैंने उन्हें इससे इंट्रोड्यूस कराने की कोशिश की। जैसा कि आप देख सकते हैं कि वे रोमांचित थे और हर मिनट को प्यार कर रहे थे।"
अद्वैत चंदन ने जून में भी आमिर की कई तस्वीरें साझा की थीं। इनमें से एक में उन्हें पहचान पाना अभी मुश्किल हो रहा था। फोटो में आमिर के साथ किरण राव भी नज़र आ रही हैं। अद्वैत ने इसके कैप्शन में लिखा था, "मुझे लगता है कि यह आमिर खान का पिछले 10 साल का सबसे हैंडसम लुक है।"
बात 'लाल सिंह चड्ढा' की करें तो यह हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'फ़ॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है। 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में करीना कपूर, नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव विज भी महत्वपूर्ण किरदार में दिखाई देंगे।
और पढ़ें...
उर्फी जावेद ने रिवीलिंग ब्रालेट पहनकर दी ईद की मुबारकबाद, भड़के लोग बोले- बेगैरती की इंतेहा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।