- Home
- Entertainment
- South Cinema
- 'बाहुबली' बनाने प्रभास की बॉडी पर हुआ खर्च जान रह जाएंगे हैरान, इतनी तो फिल्म में कई एक्टर्स की फीस भी नही थी
'बाहुबली' बनाने प्रभास की बॉडी पर हुआ खर्च जान रह जाएंगे हैरान, इतनी तो फिल्म में कई एक्टर्स की फीस भी नही थी
एंटरटेनमेंट डेस्क. एस. एस. राजामौली (SS Rajamauli) के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाहुबली : द बिगिनिंग' (Baahubali: The Beginning) की रिलीज को 7 साल हो गए हैं। 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इसका क्रेडिट निश्चित तौर पर शानदार कहानी, जानदार एक्टिंग और कमाल के डायरेक्शन को जाता है। इस फिल्म ने शिवा/महेंद्र बाहुबली और अमरेन्द्र बाहुबली का रोल करने वाले प्रभास (Prabhas) को एक अलग लेवल पर पहचान दी थी। इसकी मुख्य वजह उनकी जबर्दस्त बॉडी थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें बाहुबली बनाने के लिए फिल्म के मेकर्स ने उनकी बॉडी पर इतना पैसा खर्च किया था, जितनी फिल्म के कई एक्टर्स की फीस भी नहीं थी। आइए जानते हैं प्रभास की बॉडी पर खर्च हुई रकम और स्टारकास्ट को मिली फीस के बारे में....

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास को महेन्द्र बाहुबली और अमरेन्द्र बाहुबली के किरदार के लिए अपनी बॉडी पर बहुत काम करना पड़ा था। इसके लिए मेकर्स की ओर से उन्हें डेढ़ करोड़ रुपए के जिम इक्विपमेंट दिए थे, जिनसे प्रभास ने प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर लक्ष्मण रेड्डी की निगरानी में वर्कआउट किया था। प्रभास की नॉर्मल डाइट में मछली, एग व्हाइट, सब्जियां और बादाम जैसे ड्राई फ्रूट्स होते थे।
अब फीस की बात करते हैं। फिल्म के निर्देशक राजामौली को पहले भाग 'बाहुबली : द बिगिनिंग' के लिए लगभग 24 करोड़ रुपए दिए गए थे। जबकि दूसरे भाग 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' के लिए उन्होंने 28 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। उनकी फीस फिल्म के सभी एक्टर्स से ज्यादा थी।
फीस के मामले में दूसरे नंबर पर प्रभास थे, जिन्हें पहले भाग के लिए लगभग 20 करोड़ और दूसरे भाग के लिए तकरीबन 25 करोड़ रुपए दिए गए थे। उन्होंने फिल्म में शिवा/महेंद्र बाहुबली और उसके पिता अमरेन्द्र बाहुबली की दोहरी भूमिका निभाई थी।
राणा दग्गुबती ने फिल्म में अमरेन्द्र बाहुबली के भाई भल्लालदेव का रोल किया था और इस किरदार के लिए पहले भाग में उन्होंने 10 करोड़ और दूसरे भाग करीब 15 करोड़ रुपए का मेहनताना लिया था।
फिल्म में देवसेना का रोल अनुष्का शेट्टी ने किया था। बताया जाता है कि पहले भाग के लिए उन्हें 3 करोड़ रुपए दूसरे भाग के लिए लगभग 5 करोड़ रुपए मेहनताने के रूप में दिए गए थे।
अवंतिका के किरदार में तमन्ना भाटिया दिखी थीं और उन्हें इसके लिए पहले भाग में लगभग 3 करोड़ और दूसरे भाग में करीब 4.5 करोड़ रुपए फीस के रूप में दिए गए थे।
फिल्म में राम्या कृष्णन की महत्वपूर्ण भूमिका थी। उनके द्वारा निभाया गया शिवगामी का किरदार यादगार बन गया। इस रोल के लिए फिल्म के पहले भाग में उन्हें लगभग 1.5 करोड़ रुपए और दूसरे भाग 2.5 करोड़ रुपए दिए गए थे।
फिल्म में सत्यराज की महत्वपूर्ण भूमिका थी। कटप्पा इस फिल्म का सबसे चर्चित किरदार रहा। इसके लिए पहले भाग में सत्यराज को लगभग 1 करोड़ और दूसरे भाग में 2 करोड़ रुपए दिए गए थे।
भल्लालदेव के पिता बिज्जलदेव का रोल दिग्गज अभिनेता नसर ने निभाया था। बताया जाता है कि फिल्म के दूसरे भाग के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपए दिए गए थे। उनके पहले भाग की फीस भी इसी के आसपास थी।
फिल्म में कालकेय की भूमिका प्रभाकर ने निभाई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें इसके लिए तकरीबन 75 लाख रुपए दिए गए थे।
शिवा यानी महेंद्र बाहुबली की दत्तक मां का रोल एक्ट्रेस रोहिणी ने निभाया था और बताया जाता है कि इसके लिए उन्हें लगभग 25 लाख रुपए का मेहनताना दिया गया था
और पढ़ें...
सबसे लंबे समय तक जीने वाली एक्ट्रेस की कहानी, बॉलीवुड की कुल उम्र भी इसके आगे छोटी है
नेहा कक्कड़ और उनके पति का मस्ती भरे डांस का वीडियो वायरल, देखते ही लोग बोले- सबके सब नशे में हैं
Payal Rohatgi Wedding : 12 साल डेटिंग के बाद पायल रोहतगी ने की संग्राम सिंह शादी, देखें 9 PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।