'मिर्जापुर 2' से 'बिग बॉस 14' तक, 2020 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये 10 शो और सीरिज

मुंबई। 2020 गुजरने में अब महज 20 दिन बचे हैं। ये साल कोरोना महामारी की वजह से सदियों तक याद रखा जाएगा। कोरोना की वजह से इस साल जहां देशभर के सिनेमाघर बंद रहे वहीं कई बड़ी फिल्में और वेब सीरिज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं। यहां तक कि कुछ वेब सीरिज और टीवी शोज तो इतने पॉपुलर रहे कि लोगों ने इन्हें गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया। फेमस वेब सीरिज मिर्जापुर 2 और पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस भी गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किए गए शोज में शामिल है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं 2020 में सबसे ज्यादा सर्च की गईं वेब सीरिज और टीवी शोज के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2020 11:18 AM IST / Updated: Dec 11 2020, 04:51 PM IST

110
'मिर्जापुर 2' से 'बिग बॉस 14' तक, 2020 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये 10 शो और सीरिज

स्कैम 1992 : द हरशद मेहता स्टोरी : 
यह पहली इंडियन सीरीज है, जिसे गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। ये सीरीज सुचेता दलाल और देबाशीष बासू की बुक द स्कैम की कहानी पर बनी है, जिसे 9 अक्टूबर को सोनी लिव पर रिलीज किया गया था। ये सीरीज एक ऐसे स्टॉक ब्रोकर की कहानी है जिसने अकेले ही स्टॉक मार्केट का नक्शा बदल दिया था। 

210

बिग बॉस सीजन 14 : 
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन का प्रीमियर 3 अक्टूबर को हुआ था। ये शो इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया टीवी शो है, जिसे सलमान खान पिछले 11 सालों से होस्ट कर रहे हैं। मेकर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद शो के इस सीजन को अच्छी रेटिंग नहीं मिल पाई है। बावजूद इसके यह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए शोज में शामिल है। 

310

मिर्जापुर 2 : 
मिर्जापुर के फर्स्ट पार्ट के बाद दर्शकों को इसके सेकंड पार्ट का बेसब्री से इंतजार था। इस सीरीज में अली फजल, पंकज त्रिपाठी, दिव्येन्दु त्रिपाठी अहम किरदार में नजर आए। पिछले सीजन में विक्रांत मेस्सी और श्रिया पिलगांवकर की मौत के बाद गुड्डू भैया उर्फ अली फजल मुन्ना त्रिपाठी उर्फ दिव्येन्दु और कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी से बदला लेते हैं। मिर्जापुर 2 गूगल में सबसे ज्यादा सर्च की गई सीरिज में शामिल है। 

410

ब्रीदः इन टू द शैडोज : अभिषेक बच्चन, नित्या मेनन, अमित साध और सैयामी खैर स्टारर वेब सीरीज ब्रीद :  इनटू द शैडोज इस साल जुलाई में रिलीज हुई। ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें अभिषेक बच्चन अपनी बेटी सिया को बचाने के लिए कई खौफनाक जुर्म को अंजाम देते हैं।
 

510

बंदिश बैंडिट : 
अगस्त 2020 में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई सीरीज बंदिश बैंडिट एक म्यूजिकल ड्रामा सीरीज है। इसमें रित्विक भौमिक, प्रिया चौधरी, त्रिधा चौधरी, नसीरुद्दीन शाह, कुणाल रॉय कपूर जैसे कई कलाकार नजर आए। 

610

डार्क : 
नेटफ्लिक्स की सीरीज डार्क का तीसरा सीजन इस साल जुलाई में रिलीज हुआ। ये एक मिस्ट्री सीरीज है, जिसमें टाइम ट्रेवलिंग की बेहतरीन कहानी दिखाई गई है। सीरीज का पहला सीजन दिसम्बर 2017 में रिलीज हुआ था जिसका आखिरी सीजन इस साल आया है। 

710

मनी हीस्ट 4 : 
अप्रैल 2020 में रिलीज हुआ मनी हीस्ट का चौथा सीजन भारत में सबसे ज्यादा सर्च की गई सीरीज थी। ये सीरीज दो ऐसे हाई-प्रोफाइल मनी हीस्ट की कहानी है, जिन्हें प्रोफेसर चलाते हैं। चौथे सीजन की कामयाबी के बाद अब सीरीज के अगले सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

810

पाताल लोक : 
अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी पाताल लोक कई कारणों से चर्चा में रही थी। कई नेताओं ने सीरिज में नेताओं की गलत छवि दिखाने पर आपत्ति भी जताई थी। इस सीरीज में नीरज काबी, जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी और गुल पनाग अहम किरदारों में हैं। यह सीरीज भी टॉप 10 मोस्ट सर्च टीवी- वेब सीरीज में जगह बनाने में कामयाब रही है। 

910

सेक्स एजुकेशन : 
साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स की सीरीज सेक्स एजुकेशन का दूसरा सीजन रिलीज हुआ है, जिसे लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया।
 

1010

स्पेशल ओप्स : 
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस साल मार्च में रिलीज हुई सीरीज स्पेशल ओप्स एक थ्रिलर सीरीज है। इसमें सना खान, केके मेनन और करण टेकर ने अहम किरदार निभाया है। 8 एपिसोड वाली इस सीरीज को नीरज पांडे और शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos