नाना पाटेकर के बारे में यह बात कम लोगों को पता होगी कि थिएटर आर्टिस्ट नीलकांति से उनकी शादी महज 750 रुपए में हो गई थी। उन्होंने एक बातचीत में बताया था कि उनका शादी का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने यह सोचा था कि जब कुछ पैसा कमा लेंगे और कोई लड़की उनसे शादी के लिए तैयार होगी, तब वे इस बारे में सोचेंगे। यह सोचकर वे थिएटर से जुड़ गए थे, जहां नीलकांति से उनकी पहली मुलाक़ात हुई। उनके मुताबिक़, एक बेहतरीन थिएटर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ नीलकांति एक बैंक में ऑफिसर थीं और 2500 रुपए महीना कमाती थीं। जबकि खुद नाना को प्रति शो 50 रुपए मिलते थे। उनके मुताबिक़, अगर महीने में उनके 15 शो भी होते तो भी वे महज 750 रुपए ही कमा पाते थे। नाना के अनुसार उन्होंने शादी पर 750 रुपए खर्च करने के बाद मेहमानों को एक छोटी सी पार्टी दी थी और फिर एक रात के लिए पुणे गए थे।