42 साल की एक्ट्रेस ने खोला बॉलीवुड का काला चट्ठा, बोलीं- इसकी वजह से मैं डिप्रेशन में चली गई थी

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में लगभग आठ साल तक एक्टिव रहीं एक्ट्रेस नर्गिस फखरी (Nargis Fakhri) की मानें तो वे फिल्म इंडस्ट्री की वजह से डिप्रेशन में चली गई थीं। 42 साल की एक्ट्रेस ने यह खुलासा एक हालिया इंटरव्यू में किया। नर्गिस ने बताया कि उन्हें इमैच्योर कहा जाता था, क्योंकि वे उन लोगों के साथ बातचीत में शामिल नहीं होती थीं, जिनके साथ वे असहज होती थीं। पढ़िए नर्गिस फखरी ने कैसे खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा और फिलहाल वे क्या कर रही हैं... 

Gagan Gurjar | Published : Oct 14, 2022 5:46 AM IST

15
42 साल की एक्ट्रेस ने खोला बॉलीवुड का काला चट्ठा, बोलीं- इसकी वजह से मैं डिप्रेशन में चली गई थी

नर्गिस ने एक बातचीत में कहा, "मैं नहीं जानती थी कि नए कल्चर में पैंतरेबाजी कैसे होती है। चूंकि मैं अपनी फीलिंग्स को लेकर ईमानदार थी, इसलिए मुझे कहा गया था कि यह सही नहीं है। आपको लोगों के साथ बात करनी होगी, फिर भले ही आप उनके साथ सहज ना हों। आपको गेम फेस करना होगा, जो मैं नहीं कर सकती थी। मुझे इमैच्योर कहा गया। आज मुझे समझ आया कि हकीकत में चेहरे तीन तरह के होते हैं। एक बिजनेस फेस, एक क्रिएटिव फेस और फिर एक आपका अपना फेस।"

25

नर्गिस ने आगे बताया, "मैंने 8 साल तक हर दिन काम किया। मैं अपने परिवार से भी बमुश्किल मिल पाई। मैं स्ट्रेस की वजह से खुद को अस्वस्थ महसूस करने लगी। नतीजतन मुझे हेल्थ संबंधी दिक्कतें शुरू हो गईं। क्या मैं डिप्रेशन में थी? मुझे लगता है कि आप इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैं अपनी सिचुएशन से नाखुश थी और खुद से सवाल कर रही थी कि मैं अब भी वहां क्या कर रही थी? मैंने खुद को स्वस्थ करने के लिए दो साल की छुट्टी ली।"

35

नर्गिस फखरी वैसे तो अमेरिकी एक्ट्रेस हैं। लेकिन उन्होंने हिंदी सिनेमा में केई फिल्मों में काम किया है। 2011 में नर्गिस ने रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसका निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर की बेस्ट फीमेल डेब्यू कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था।

45

नर्गिस ने बाद शूजित सरकार के डायरेक्शन में बनी जॉन अब्राहम स्टारर पोलिटिकल ड्रामा 'मद्रास कैफे' में दिखाई दीं। उन्होंने वरुण धवन के अपोजिट डेविड धवन की फिल्म 'मैं तेरा हीरो', टॉनी डिसूजा निर्देशित इमरान हाशमी स्टारर 'अजहर', साजिद फरहाद के निर्देशन वाली अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 3', रवि जादव के निर्देशन में बनी रितेश देशमुख स्टारर 'बैंजो' और संजय दत्त स्टारर गिरीश मलिक निर्देशित 'तोरबाज' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है। 

55
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos