मां श्वेता बच्चन की साड़ी पहने नाचती दिखी अमिताभ की नातिन, मामा की शादी में यूं नजर आई थी नव्या नवेली

Published : May 10, 2021, 05:58 PM IST

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने मदर्स डे (9 मई) के मौके पर अपनी मां श्वेता बच्चन नंदा की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी। इस फोटो के साथ नव्या ने एक पोस्ट भी शेयर की है। फोटो में नव्या नवेली अपनी मां श्वेता के साथ साड़ी पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं। दरअसल, ये तस्वीर नव्या के मामू अभिषेक बच्चन की शादी की है। अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 2007 में हुई थी और उस वक्त नव्या महज 10 साल की थीं। इस फोटो को शेयर करते हुए नव्या ने दिल की इमोजी बनाई है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा- मां एक शब्द नहीं है, लेकिन एक अनुभव है।

PREV
112
मां श्वेता बच्चन की साड़ी पहने नाचती दिखी अमिताभ की नातिन, मामा की शादी में यूं नजर आई थी नव्या नवेली

ऐश्वर्या-अभिषेक 20 अप्रैल, 2007 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी बच्चन फैमिली के बंगले प्रतीक्षा में हुई थी। रिसेप्शन ताज होटल में हुआ था। शादी के वक्त ऐश्वर्या राय 33 साल की थीं, जबकि अभिषेक की उम्र 31 साल थी।
 

212

शादी के दौरान ऐश्वर्या राय की बहुत कम फोटोज ही लोगों को देखने को मिलीं। हालांकि डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने 2020 में ऐश्वर्या की शादी के दौरान की कुछ रेयर फोटो शेयर की थीं। 

312

इन फोटो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पत्नी जया (Jaya Bachchan) के साथ नाचते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने भी भाई की शादी में जमकर डांस किया था। होने वाले सास-ससुर को नाचता देख ऐश्वर्या का चेहरा देखने लायक था। वे इस दौरान बेहद खुश नजर आई थीं।

412

ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी में बच्चन परिवार ने डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए गए कपड़े पहने थे। इन्हें तैयार करने में 3 महीने से ज्यादा का वक्त लगा था।

512

एक फोटो में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और श्वेता बच्चन एक साथ दिख रहे हैं। तीनों ने ही क्रीम कलर के मैचिंग के कपड़े पहने हुए हैं। श्वेता के साथ उनकी बेटी नव्या भी दिख रही हैं। हालांकि, उनका चेहरा दूसरी ओर है। 

612

बता दें कि फेमस डिजाइनर अबुजानी संदीप खोसला ने इंडस्ट्री में अपने 34 साल पूरे होने के मौके पर ये तस्वीरें शेयर की थीं। अभिषेक-ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी की तस्वीरों के साथ ही कुछ दिनों पहले श्वेता बच्चन की शादी की तस्वीरें भी इन्होंने शेयर की थीं।

712

ऐश्वर्या, अभिषेक से उम्र में 3 साल बड़ी हैं लेकिन इनकी उम्र इनके प्यार के बीच कभी नहीं आई। दोनों ने जमाने की परवाह ना करते हुए एक-दूसरे से साथ 7 फेरे लेने की ठानी और अब दोनों की 9 साल की बेटी अराध्या है।

812

दोनों स्टार्स का प्यार मणि रत्नम की फिल्म 'गुरु' के दौरान परवान चढ़ा था, जो कि 2007 में शादी में तब्दील हो गया। बता दें, अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में बहुत कम लोग ही आए थे। इनमें खास रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे, जिसे माइक्रो वेडिंग भी कहा जाता है।

912

ऐश्वर्या और अभिषेक ने 7 साल में 'ढाई अक्षर प्रेम के' (2000), 'कुछ ना कहो'(2003), 'बंटी और बबली'(2005), 'उमराव जान'(2005), 'धूम-2'(2006), और 'गुरु' (2007) को मिलाकर 6 फिल्मों में काम किया। वहीं शादी के बाद दोनों की फिल्म 'सरकार राज' (2008) और 'रावन' (2010) रिलीज हुईं।

1012

बात अगर नव्या नवेली की करें तो वो मई, 2020 में ग्रैजुएट हुई हैं। खुद अमिताभ ने मीडिया पर यह जानकारी देते हुए फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी। 24 साल की नव्या न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही थीं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इतना ही नहीं वे फ्रेंड्स के साथ पार्टी एन्जॉय करते भी अक्सर स्पॉट हुईं हैं। 

1112

24 साल की नव्या न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही थीं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इतना ही नहीं वे फ्रेंड्स के साथ पार्टी एन्जॉय करते भी अक्सर स्पॉट हुईं हैं। नव्या की शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ भी अच्छी ट्यूनिंग है।

1212

नव्या ने 2016 में सेवन ओक्स स्कूल, लंदन से स्कूलिंग पूरी की है। इसी स्कूल में शाहरुख के बेटे आर्यन भी थे। स्कूलिंग के बाद उन्होंने हायर एजुकेशन के लिए न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी ज्वाइन की। नव्या की शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ भी अच्छी ट्यूनिंग है।
 

Recommended Stories