बिन ब्याही मां बनाने वाले एक्स-बॉयफ्रेंड पर नीना गुप्ता का बड़ा बयान, जानिए आखिर क्या कह गईं ऐसा?

Published : Aug 07, 2022, 11:33 AM ISTUpdated : Aug 07, 2022, 11:53 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिन ब्याही मां बनना समाज में आज भी किसी कलंक से कम नहीं माना जाता है। लेकिन एक एक्ट्रेस को 34 साल पहले जब पता चला कि वह अपने बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेट हो गई है तो उसने समाज की परवाह किए बिना न केवल उस बच्चे को जन्म दिया, बल्कि उसका पालन पोषण कर फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फैशन डिजाइनर्स में शुमार कर दिया। आप समझ ही गए होंगे कि हम यहां एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बात कर रहे हैं। नीना वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर शादीशुदा विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में रही हैं और उनकी बेटी मसाबा की मां हैं। हाल ही में उन्होंने विवियन को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइए नज़र डालते हैं कि आखिर नीना ने ऐसा क्या कुछ कह दिया....

PREV
17
बिन ब्याही मां बनाने वाले एक्स-बॉयफ्रेंड पर नीना गुप्ता का बड़ा बयान, जानिए आखिर क्या कह गईं ऐसा?

नीना ने एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, "मेरा मानना है कि जब आप  किसी से प्यार करते हैं तो उससे नफरत कैसे कर सकते हैं? आप  साथ नहीं रह सकते। मैं अपने एक्स बॉयफ्रेंड्स से नफरत नहीं करती हूं।मुझे क्यों नफरत करना चाहिए?"

27

नीना गुप्ता ने आगे कहा, "अगर कोई मेरे को इतना बुरा लगता है तो मैं उससे बच्चा पैदा क्यों करूंगी? मैं पागल हूं क्या?" 
 

37

दरअसल, नीना इन दिनों बेटी मसाबा के शो 'मसाबा मसाबा 2' को प्रमोट कर रही हैं। इसी सिलसिले में वे एक एंटरटेनमेंट न्यूज़ वेबसाइट से बात कर रही थीं।

47

इस दौरान मसाबा ने विवियन के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की।  उन्होंने कहा कि विवियन के साथ उनके अच्छे ताल्लुकात हैं और कभी उनकी मां नीना ने उनके रिश्ते में खलल डालने की कोशिश नहीं की।

57

मसाबा कहती हैं, "उन्होंने कभी हमारे रिश्ते में जहर घोलने की कोशिश नहीं की। अब मैं बालिग़ हूं और मुझे मालूम है कि पापा के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है। उन्होंने (नीना) मुझे अपने फैसले लेने की आजादी दी है। वे मुझे तय करने देती हैं कि मेरी जिंदगी में किस इंसान की क्या भूमिका होनी चाहिए।"

67

80 के दशक में नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स के अफेयर की खूब चर्चा रही थी। इस दौरान नीना को जब अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला तो उन्होंने इसके बारे में विवियन को बताया।  लेकिन शादीशुदा विवयन नीना के लिए अपनी पत्नी छोड़ने को तैयार नहीं हुए और उनका ब्रेकअप हो गया।

Recommended Stories