तो क्या नेहा कक्कड़ की भाभी बनने वाली है ये एक्ट्रेस, टोनी संग चोरी-छुपे लड़ा रही इश्क

मुंबई। दिलबर-दिलबर गाने से मशहूर हुईं सिंगर नेहा कक्कड़ ने पिछले साल ही अक्टूबर में रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) से शादी की है। नेहा और रोहनप्रीत की शादी ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि अब खबर है कि नेहा कक्कड़ के बाद उनके भाई  टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) भी जल्द शादी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा कक्कड़ की होने वाली भाभी कोई और नहीं बल्कि 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में नजर आ चुकीं निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) हो सकती हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2021 1:02 PM IST
110
तो क्या नेहा कक्कड़ की भाभी बनने वाली है ये एक्ट्रेस, टोनी संग चोरी-छुपे लड़ा रही इश्क

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोनी कक्कड़ इन दिनों निक्की तम्बोली को डेट कर रहे हैं। दोनों कई बार साथ में नजर आ चुके हैं। निक्की तम्बोली ने अपना पहला म्यूजिक वीडियो बर्थडे पावरी मीत ब्रदर्स के साथ बनाया था, जो सफल रहा। इस म्यूजिक वीडियो की कामयाबी के बाद वो अपना दूसरा म्यूजिक वीडियो टोनी कक्कड़ के साथ बना रही हैं। 

210

निक्की तम्बोली ने कुछ दिनों पहले टोनी कक्कड़ की एक तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा था, इतने क्यूट क्यों हो? नया म्यूजिक वीडियो बनाने के साथ ही निक्की तम्बोली कम्पोजर टोनी कक्कड़ के पुराने गानों पर भी झूमती नजर आ चुकी हैं। 

310

निक्की तम्बोली और टोनी कक्कड़ इन दिनों जिस तरह साथ में वक्त गुजार रहे हैं उसे देखकर तो यही लगता है कि इनके बीच जरूर कुछ न कुछ है। हालांकि अभी तक न तो टोनी कक्कड़ और ना ही निक्की तम्बोली ने अपने रिश्ते को लेकर जुबान खोली है। 

410

21 अगस्त, 1996 को एक ईसाई परिवार में जन्मी निक्की तम्बोली का होमटाउन औरंगाबाद, महाराष्ट्र है। वह औरंगाबाद के पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ी हैं। स्कूलिंग के बाद निक्की मुंबई चली आईं और अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। 

510

निक्की का कम उम्र में ही मॉडलिंग और ग्लैमर दुनिया की ओर झुकाव हो गया था। निक्की ने 21 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में शुरुआत की। उन्होंने मॉडलिंग असाइनमेंट और प्रिंट विज्ञापन प्रोजेक्ट पर काम किया।

610

शुरुआत में उन्हें कुछ छोटे काम मिले। बाद में वह ऑनलाइन कपड़ों की वेबसाइटों Shein और Stalkbuylove के लिए मॉडल रही।

710

निक्की तम्बोली ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की। निक्की ने तेलुगु फिल्म चिकती गडिलो चिताकोटुडू (2018) से डेब्यू किया। इसमें उनके अपोजिट अदित अरुण थे।

810

निक्की तम्बोली के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो 'बिग बॉस 14' के टॉप तीन फाइनलिस्ट में से एक थीं। शो खत्म होने के बाद से ही वे लगातार कई म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में बिजी हैं। बिग बॉस में आने से पहले निक्की 'कंचना 3' और 'थिप्परा मिसम' जैसी साउथ की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

910

वहीं टोनी कक्कड़ की बात करें तो 9 अप्रैल 1984 को उत्तराखंड में जन्में टोनी कक्कड़ ने करियर की शुरुआत 2012 में आई फिल्म 'मिस्टर भट्टी ऑन छुट्टी' से बतौर म्यूजिक डायरेक्टर की। 2015 में टोनी ने देसी म्यूजिक फैक्ट्री कंपनी की नींव रखी। 

1010

टोनी ने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है। इनमें शोना शोना, कुर्ता पजामा, गोआ बीच, बिजली की तार, धीमे धीमे, कोका कोला, तेरी कमर पे, सावन आया है जैसे कई गाने गाए हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos