Published : Mar 23, 2021, 08:46 PM ISTUpdated : Mar 25, 2021, 11:31 AM IST
मुंबई। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को भले ही फिल्म इंडस्ट्री में 21 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी वो अपने पापा अमिताभ बच्चन की तरह स्टारडम हासिल नहीं कर पाए हैं। यहां तक कि अभिषेक के करियर की जो गिनी चुनी सोलो हिट फिल्में हैं उनमें भी उनके साथ ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) हैं और इन फिल्मों की कामयाबी का क्रेडिट भी ऐश्वर्या को ही दिया जाता है। अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को लेकर कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा चुका है। हाल ही में अभिषेक की फिल्म द बिग बुल का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस पर एक शख्स ने उनकी एक्टिंग के बजाय पर्सनल लाइफ पर कमेंट कर दिया। जिस पर अभिषेक ने भी करारा जवाब देते हुए शख्स की बोलती बंद कर दी।
द बिग बुल के ट्रेलर पर कमेंट करते हुए स्पर्श सक्सेना नाम के एक यूजर ने लिखा- तुम किसी काम में अच्छे नहीं हो दोस्त। सिर्फ तुम्हारी एक चीज जिससे मुझे जलन होती है और वो है तुम्हारी खूबसूरत बीवी। और वैसे तो तुम ये भी डिजर्व नहीं करते।
211
इस शख्स का कमेंट देखकर अभिषेक बच्चन भी कहां मानने वाले थे। अभिषेक बच्चन ने भी अपने ही अंदाज में इस शख्स को करारा जवाब देते हुए उसकी बोलती बंद कर दी।
311
अभिषेक ने जवाब देते हुए लिखा- आपकी राय के लिए धन्यवाद। लेकिन मैं तो ये जानने के लिए उत्सुक हो रहा हूं कि आप किसके बारे में बात कर रहे हैं? क्योंकि आपने तो बहुत सारे लोगों को टैग कर दिया है। मैं जानता हूं कि इलियाना और निक्की की तो शादी हुई नहीं है तो फिर बचा मैं, अजय, कूकी और सोहम। लगता है डिज्नी प्लस का मैरिटल स्टेटस भी चेक करना पड़ेगा।
411
अभिषेक के इस जवाब पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- इस तरह के लोगों को हैंडल करना आपको बखूबी आता है अभिषेक। बेस्ट ऑफ लक। वहीं एक और शख्स ने कहा- सर, 1 फॉलोवर है इस बंदे का। आप ऐसे लोगों को रिप्लाई ही क्यों देते हो?
511
बता दें कि अभिषेक पहले भी अपने पापा अमिताभ के साथ तुलना किए जाने और एक्टिंग को लेकर ट्रोल हो चुके हैं। कुछ दिनों पहले एक सोशल मीडिया यूजर ने अभिषेक की तरह ही दिखने वाले एक किसान की फोटो शेयर कर अभिषेक के बच्चन होने पर सवाल उठाया। उसने फोटो के कैप्शन में लिखा था& "अगर अभिषेक 'बच्चन' न होते?"
611
इस पर अभिषेक ने सोशल मीडिया यूजर्स को जवाब देते हुए लिखा- "हाहाहा..फनी है। लेकिन अभी भी तुमसे बेहतर दिख रहा हूं।" इसके जवाब में ट्विटर यूजर ने लिखा, "मैं जानता हूं कि तुम मुझे पसंद करते हो, मैं जानता हूं तुम करते हो।"
711
इससे पहले भी हेटर्स ने अभिषेक को ट्रोल करने की कोशिश की थी। एक यूजर ने उन पर कटाक्ष करते हुए लिखा था- "आपको नहीं लगता कि आपको फिल्मों में काम सिर्फ अमिताभ बच्चन के बेटे होने की वजह से मिलता है।" इसके जवाब में अभिषेक ने लिखा था, "काश जो आप कह रहे हैं, वह सच होता। सोचिए कितना काम मिलता मुझे।"
811
3 साल पहले एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए ट्वीट किया- अपनी लाइफ को लेकर बुरा फील मत कीजिए, याद करो अभिषेक बच्चन अब भी अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते हैं। इस पर अभिषेक ने ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए लिखा- हां मैं अपने पेरेंट्स के साथ रहता हूं और यह मेरी लिए गर्व की बात है कि मुझे उनके साथ रहने का मौका मिल रहा है। पेरेंट्स के साथ रहना मेरे लिए सबसे प्राउडेस्ट मोमेंट है। कभी आप लोग भी आजमाकर देखिए, अपने बारे में अच्छा महसूस करेंगे।
911
बता दें कि अभिषेक वाइफ ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ 'जलसा' में रहते हैं। दोनों की शादी 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी। शादी बच्चन फैमिली के बंगले 'प्रतीक्षा' में हुई और रिसेप्शन ताज होटल में हुआ था। शादी के वक्त ऐश्वर्या राय 33 साल की थीं जबकि अभिषेक की उम्र 31 साल थी। आज दोनों 9 साल की बेटी आराध्या के माता-पिता हैं।
1011
ऐश्वर्या और अभिषेक ने शादी से पहले 7 साल में 'ढाई अक्षर प्रेम के'(2000), 'कुछ ना कहो'(2003), 'बंटी और बबली'(2005), 'उमराव जान' (2005), 'धूम-2'(2006), और 'गुरु'(2007) को मिलाकर 6 फिल्मों में काम किया।
1111
वहीं शादी के बाद दोनों की फिल्म 'सरकार राज'(2008) और 'रावन' (2010) रिलीज हुई। इसके बाद ऐश्वर्या फिल्म 'गुजारिश' (2010) में नजर आईं, लेकिन फिर पर्सनल लाइफ पर ध्यान देने के लिए उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। बाद में साल 2015 में ऐश्वर्या ने 'जज्बा' के साथ इंडस्ट्री में कमबैक किया। जिसके बाद वो 'सरबजीत' (2016) और 'ऐ दिल है मुश्किल' (2016) में भी नजर आईं।