बहरहाल, अगर नेहा और रोहनप्रीत की मुलाकात की बात की जाए तो दोनों 'नेहू दा व्याह' के शूट के दौरान मिले थे। टीवी रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' में रोहनप्रीत ने अपनी लव स्टोरी भी शेयर की और बताया कि 'वो चंडीगढ़ में वह एक शूट पर शीशे में देखकर अपनी पगड़ी बांध रहे थे कि तभी मैनेजमेंट से उन्हें एक गाने के लिए कॉल आया।'