No tobacco Day, 31 May : बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस हैं चेन स्‍मोकर, सुबह उठते ही चाहिए सिगरेट

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bollywood actress are chain smokers : आज यानि 31 मई को धूम्रपान निषेध दिवस है, दुनियाभर में सिगरेट और तंबाखू से होने वाले शारीरिक नुकसान के संबंध में सचेत करने के लिए आजके दिन सेलेब्रिटी से इसका प्रचार किया जाता है। लेकिन सोचिए कि यदि समाज में अपना प्रभुत्व रखने वाले ये नामचीन शख्सियत ही स्मोकिंग की लत से निज़ात नहीं पा सकें है, तो फिर ये समाज के सामने कौन सा आदर्श स्थापित कर पाएंगे।  बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस जो एक दिन भी बिना सिगरेटके नहीं रह सकती ...

Rupesh Sahu | Published : May 30, 2022 8:19 PM IST
19
No tobacco Day, 31 May : बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस हैं चेन स्‍मोकर, सुबह उठते ही चाहिए सिगरेट

फिल्मों में बड़े- बड़े आदर्शों की दुहाई देने वाले बॉलीवुड कलााकर असल जिंदगी में इस कितना अपने जीवन  में उतारते है इसकी एक बानगी देखते हैं। बॉलीवुड में महिला चरित्रों को ज्याादतर एक आदर्श नारी के रुप में प्रस्तुत किया जाता है। ये एक अच्छी पत्नी, मां, बेटी और बहन हो सकती है। ये तमाम अत्याचर सहकर बच्चों को बड़ा कर योग्य बनाती है। लकिन असल ज़िदगी में ये सब ढकोसला ही लगता है।  प्रियंका चोपड़ा ने कई अच्छे किरदार निभाए हैं,लेकिन वे सार्वजनिक तौर पर सिगरेट के कश लगाती देखी जाती  हैं।
 

29

बीते दिनों ऑनलाइन एजुकेशन प्रोवाइड कराने वाली संस्था बायजूस को इसलिए ट्रोल किया गया था, क्योंकि उसने शाहरूख खान से अपनी कंपनी का प्रचार कराया था। जबकि सेलेब्रिटी का बेटा  आर्यन खान एक ड्रग्स केस में आरोपी बनाया गया था। ये अलग बात है कि उसे अब इस केस से क्लान चिट दे दी गई है।

39

 अब बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस के ओरिजनल लाइफ को देखें तो इनमें से कई सारी अभिनेत्रियां सिगरेट-शराब का खुलकर सेवन करती हैं। कई फीमेल सेलेब्रिटी को तो सिगरेट की लत लग चुकी है। ये एक्ट्रेस चैन स्मोकर की तरह सिगरेट के कश पर कश लगाती जाती हैं।  दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा के नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। 


 

49

kangna (कंगना रनौत)
 कंगना जो बॉलीवुड की बड़ी ही कंट्रोवर्सियल एक्ट्रेस हैं, वे एक बार कह चुकी हैं कि उनहें ड्रग्स की गंदी आदत लग गई थी। वहीं ये इस अभिनेत्री मादक पदार्थों का सेवन भले ही छोड़ दिया हो,लेकिन सिगरेट पीने की गंदी आदत आज भी इसको हैं। कंगना चेन स्मोकर हैं। 

59

कोंकणा सेन शर्मा- 
कोंकणा सेन एक संवेदनशील एक्ट्रेस मानी जाती हैं। अच्छे किरदार उन्होंने निभाए हैं।  लेकिन इस एक्ट्रेस को भी स्मोकिंग की आदत है। प्रेगनेंसी के दौरान तो इस लत की वजह से उन्हें एडमिट भी कराना पड़ गया था।  
 

69

sushmita
सुष्मिता सेन-  सुष्मिता सेन, मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं। वे ब्यूटी विथ ब्रेन का कॉम्बीनेशन हैं, बावजूद इसके वे चेन स्मोकर है। उन्हें के बताए मुताबिक पहले वे इसे एक स्टाइल के तौर पर करती थी, लेकिन अब ये उनकी आदत बन गई है। 

79

rani mukharji
रानी मुखर्जी, करन जौहर प्रोडक्शन  की फेवरेट एक्ट्रेस रही हैं। वे बेहद सफल अभिनेत्री हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्हें सिगरेट पीने की लत चुकी है, वे इसे चाहकर भी नहीं छोड़ पाई। ऐसा कहा जाता है कि  रानी मुखर्जी को सुबह उठते ही स्मोक करने की आदत है। 
 

89

manisha
मनीषा कोईराला- मनीषा कोईराला तो चेन स्मोकर के साथ जमकर शराब पीने के लिए भी बदनाम हैं। हालांकि कैंसर जैसे रोग से मुकाबला करने वाली इस एक्ट्रेस ने इलाज के दौरान अपनी सभी बुरी आदतों को तिलांजलि दे दी थी। लेकिन उन्होंने अपनी शादी के दिन भी जमकर स्मोकिंग की थी।  

99

माही गिल, माहिरा खान, पुरानी एक्ट्रेस में मीना कुमारी सहित ऐसे अनेकों नाम हैं, जिन्हें चैन स्मोकिंग की गंदी आदत रही है। ऐसे सभी लोगों का नाम बताना हमारा मकसद नहीं है।इरादा बस ये है कि स्मोकिंग, तंबाखू का सेवन जानलेवा है। यदि इसकी लत लग गई है तो इससे बचने के उपाय खोजें। ये ज़िदगी बेहद कूबसूरत है, इसकी फ्रिक करें,इसे धुएं में ना उड़ाएं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos