भाटिया डायरेक्टर श्याम बेनेगल की 9 फिल्मों 'अंकुर', 'भूमिका', 'मंथन', 'जुनून', 'कलयुग', 'मंडी', 'त्रिकाल', 'सूरज का सातवां घोड़ा' और 'सरदारी बेगम' फिल्मों के संगीतकार थे। उनका संगीत 'जाने भी दो यारो', 'तमस' और 'द्रोह काल' जैसी अन्य फिल्मों में भी सुनने को मिला था।