इस मौके पर माधुरी दीक्षित कुर्ता जैकेट और शरारा सेट में नजर आईं। हाल ही में उनकी फिल्म 'मजा मा' भी रिलीज हुई है जिसका प्रमोशन भी वे इस शो की शूटिंग के साथ कर रही हैं। करन जौहर यहां अपने चिर-परिचित अंदाज में प्रिंटेड जैकेट और लूज पैंट्स के साथ कलरफुल शूज में नजर आए।