अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी पहली ही फिल्म से अलग पहचान बना चुकी हैं। वो आज बॉलीवुड की सुंदर और फिट हीरोईन में से एक हैं। लेकिन एक वक्त था जब आप इन्हें पहचान नहीं पाते। उनका वजन 96 किलो हुआ करता था। उनकी थ्रोबैक फोटो देखकर आप कह सकते हैं कि ये बॉलीवुड में हीरोईन कैसे बन पाएगी। लेकिन अपनी मेहनत के दम पर सारा ना खुद को ग्लैमरस बनाया, बल्कि एक्टिंग में महारत भी हासिल कर रही हैं।