Kangana Ranaut देसी अवतार में आई नजर, साड़ी और ब्लैक गॉगल्स में ढाह रही थीं कहर

Published : Nov 07, 2021, 06:51 PM ISTUpdated : Nov 08, 2021, 12:27 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana ranaut) अपनी फिल्मों और बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। उनकी अपकमिंग मूवी ‘टीकू वेड्स शेरू’ है। जिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है। वो इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगी। इस फिल्म से बॉलीवुड 'क्वीन' निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करने वाली हैं। वो अपने फैंस से लगातार जुड़ी रहती हैं और फिल्मों से संंबंधित जानकारी भी शेयर करती हैं।  अभिनेत्री को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां वो न्यूड और ब्लैक रंग की साड़ी में बेहदही गॉर्जियस लगती नजर आईं। आइए दिखाते हैं उनके शानदार लुक को।

PREV
17
Kangana Ranaut देसी अवतार में आई नजर, साड़ी और ब्लैक गॉगल्स में ढाह रही थीं कहर

कंगना रनौत एयरपोर्ट पर पैपराजी के कैमरे में कैद हो गई। उन्होंने न्यूड और ब्लैक कलर की साड़ी पहन रखी थी। साड़ी में वो गॉर्जियस नजर आ रही थी। 

27

कंगना ने साड़ी के साथ ब्लैक गॉगल्स भी पहन रखा था। लुक को भूरे रंग का हैंडबैग कंप्लीट कर रहा था। अभिनेत्री ने गले और कान में पर्ल सेट पहन रखा था। कंगना इस अवतार में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।

37

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना की फिल्म 'थलाइवी' कुछ दिन पहले ही रिलीज हो चुका है। फिल्म लोगों को खूब पसंद आई। एक्ट्रेस 'मणिकर्णिका रिटर्न्स' में भी नजर आएंगी। वो इस फिल्म कश्मीर की रानी दिद्दा का किरदार निभाएंगी। 

47

बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने प्रॉडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' की शूटिंग शुरू कर दी हैं। इस फिल्म में वो अपने फेवरेट कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम कर रही हैं। 

57

कंगना रनौत एक नायाब एक्ट्रेस होने के साथ ही बेवाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस आए दिन किसी ना किसी पर निशाना साधती हैं। हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से पंगा लिया था। 

67

सलमान खान (Salman Khan) के जीजा आयुष शर्मा (aayush sharma) अपनी फिल्म अंतिम (Antim) के प्रमोशन के लिए महबूब स्टूडियो पहुंचे। इस फिल्म में बॉलीवुड के 'भाईजान' भी पुलिस की वर्दी में नजर आएंगे। फिल्म को महेश मांजरेकर ने बनाया है। 
 

77

टीवी और बॉलीवुड एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) अपनी पत्नी देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के साथ रेस्टूरेंट के बाहर स्पॉट किए गए। गुरमीत ने ब्लैक शर्ट के साथ ब्लैक गॉग्लस पहन रखा था, वहीं उनकी पत्नी ने पिंक जंपशूट कैरी कर रखा था। दोनों बेहद एक दूसरे के साथ बेहद ही शानदार नजर आए।

और पढ़ें:

Shilpa Shetty वेकेशन मोड में आई नजर, बच्चों संग पहुंची धर्मशाला, शेयर किए मजेदार Video

Anil Kapoor को Sonam-Rhea की आ रही बहुत याद, थ्रोबैक फोटोज देख सोनम कपूर ने कहा-Miss you dad

Shah Rukh Khan के लिए चुनौती बने Ranveer और Ranbir kapoor, फ्लॉप होने की बड़ी वजह आई सामने

Recommended Stories