52 साल पहले आई थी Amitabh Bachchan की First फिल्म, जानें अब कहां हैं Saat Hindustani के बाकी कलाकार

Published : Nov 07, 2021, 06:12 PM ISTUpdated : Nov 07, 2021, 06:13 PM IST

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को फिल्म इंडस्ट्री में 52 साल पूरे हो गए हैं। अमिताभ पहली बार बड़े पर्दे पर 7 नवंबर, 1969 को फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' (Saath Hindustani) में नजर आए थे। तब से लेकर अब तक 79 साल की उम्र में भी बिग बी फिल्मों और टीवी पर काम कर रहे हैं। अमिताभ की पहली फिल्म की बात करें तो उसमें उनके अलावा 6 किरदार और थे, जिनकी वजह से इस फिल्म का नाम 'सात हिंदुस्तानी' रखा गया था। हालांकि, फिल्म के ये बाकी कलाकार अब कहां और किस हाल में हैं, इस बात की जानकारी कम ही लोगों को है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं 'सात हिंदुस्तानी' के उन किरदारों के बारे में। 

PREV
17
52 साल पहले आई थी Amitabh Bachchan की First फिल्म, जानें अब कहां हैं Saat Hindustani के बाकी कलाकार

अमिताभ बच्चन 79 साल की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं। फिलहाल वो 'कौन बनेगा करोड़पति' के अलावा कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। इनमें 'ब्रह्मास्त्र', झुंड, मेडे, गुडबाय, तेरा यार हूं मैं शामिल हैं। 

27

1929 में जन्मे उत्पल दत्त ने 1960 में थिएटर आर्टिस्ट और एक्ट्रेस शोभा सेन से शादी की। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम विष्णुप्रिया दत्त है। उत्पल दत्त का अगस्त, 1993 में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया।
 

37

11 जुलाई, 1945 को नई दिल्ली में जन्मे जलाल आगा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'मुगल-ए-आजम' से करियर की शुरुआत की थी। जलाल को फिल्म 'शोले' के मशहूर गाने महबूबा-महबूबा के लिए भी जाना जाता है। 1995 में 50 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया।

47

अनवर अली, मशहूर कॉमेडियन महमूद के छोटे भाई हैं। अनवर अली ने मोना माथुर से शादी की और उनका एक बच्चा है। अनवर अली ने फिल्म 'कुंवारा बाप' को को-प्रोड्यूस भी किया है।

57

शहनाज वाहनवती एक्ट्रेस होने के साथ ही कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं। उन्होंने एक्टर-डायरेक्टर टीनू आनंद से शादी की है।

67

मलयालम सिनेमा के जाने-माने एक्टर माधवन नायर का स्टेज नेम मधु नायर है। वो एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सिंगर भी हैं। 2013 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम उमा है।
 

77

इरशाद अली ने फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' में महादेवन का रोल निभाया था। हालांकि उनके बारे में इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

ये भी पढ़ें -

आखिर कौन था वो शख्स जो चाहता था Bhagyashree के साथ घिनौनी हरकत करें Salman Khan, उड़ गई थी एक्ट्रेस की नींद

Anushka Shetty Birthday: 2 भाइयों की इकलौती बहन हैं Bahubali की देवसेना, कभी ड्राइवर को दी थी इतने लाख की CAR

Rani Mukerji शादी के बाद भी इस शख्स पर छिड़कती हैं जान, पहले से हैं 6 साल की एक बेटी की मां

अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' का नया पोस्टर रिलीज, फैन्स को दिया सरप्राइज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

OMG 2 First Look: बढ़े बाल, नीला चेहरा और शिव रूप में दिखे अक्षय कुमार, महाकाल में कर रहे शूटिंग

Sohail Khan Diwali Bash: अक्सर गुस्से में दिखने वाले Salman Khan हंसते आए नजर, GF संग स्पॉट हुए Arbaaz Khan

Anil Kapoor Diwali Bash: गजरा और गुलाबी साड़ी में Malaika Arora ने ढाया कहर, Arjun Kapoor संग आई नजर

पीली साड़ी, सिर पर पल्ला और बिना मेकअप Diwali पूजा करती दिखी Priyanka Chopra, पति का हाथ थामे की आरती

Bachchan का दिवाली सेलिब्रेशन: बेहद खूबसूरत दिखी Aishwarya Rai तो इस मामले में मां को टक्कर देती नजर आ बेटी

Read more Photos on

Recommended Stories