शाहरुख खान के बेटे आर्यन नोरा फतेही को नहीं इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कर रहे डेट ! KRK का दावा

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Aryan Khan is dating Pakistani actress Sadia Khan । शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान हमेशा सुर्खियों  में रहते हैं। उनका नाम अब तक कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। पिछले कुछ दिनों से आर्यन और नोरा फतेही की डेटिंग की  खबरें आ रही हैं। इस बीच कमाल आर खान ने नया दावा किया है। उन्होंने कहा कि किंग खान के बेटे पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया खान को डेट कर रहे हैं । KRK ने वो लोकेशन भी बताई है,जहां दोनों के बीच मुलाकात हुई  थी। देखें कितना सच्चा है कमाल आर खान का दावा...

Rupesh Sahu | Published : Jan 8, 2023 9:43 AM IST / Updated: Jan 08 2023, 03:25 PM IST
18
शाहरुख खान के बेटे आर्यन  नोरा फतेही को नहीं इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को  कर रहे डेट ! KRK का दावा

आर्यन खान और सादिया खान की डेटिंग की खबरों को कमाल आर खान उर्फ ​​केआरके ने हवा दी है। दुबई में नए साल की पार्टी के दौरान आर्यन खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया खान ने साथ तस्वीरें खिंचवाईं थी। 

28

आर्यन खान कथित तौर पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया खान को डेट कर रहे हैं, केआरके के मुताबिक दोनों के बीच दुबई में मुलाकात हुई थी । 

38

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया खान के साथ अपनी वायरल तस्वीरों के चलते आर्यन खान चर्चा में बने हुए हैं। इससे पहले इंटरनेट पर आर्यन खान और नोरा फतेही की रिलेशनशिप की खबरें वायरल हो रहीं थी।

48

कमाल आर खान के मुताबिक, आर्यन खान कथित तौर पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया खान को डेट कर रहे हैं,  उन्होंने कहा कि  इस पर आश्चर्य करने की जरुरत नही हैं, इसमें गलत क्या है। 
 

58

केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सादिया खान के साथ आर्यन की वायरल तस्वीर को शेयर करने  के साथ ही उन्हें ट्रोल करने वालों से कहा कि वह उनकी लवर हैं। केआरके स्वयभूं क्रिटिक्स हैं, वे अक्सर इस तरह के आरोप लगाते हैं। हालांकि ज्यादातर लोग उनकी बातों पर भरोसा नहीं करते हैं।

68

केआरके इससे पहले,  दीपिका पादुकोण और उनकी अपकमिंग फिल्म पठान के स्टार-स्टडेड गीत "बेशरम रंग" का मज़ाक उड़ा चुके हैं । केआरके ने कहा था कि गाने को लेकर  उनके कॉमेन्ट पर शाहरुख खान उन पर केस भी  कर सकते हैं। 

78

आर्यन की बात करें तो वह बॉलीवुड में अपना राइटिंग और डायरेक्शन डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट पर कई प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं।  

88

वहीं ये साल खान फैमिली के लिए बेहतर हो सकता है, क्योंकि शाहरुख पठान के साथ वापसी कर रहे हैं । वहीं आर्यन और सुहाना बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। खान परिवार के फैंस ट्रिपल ट्रीट के लिए तैयार हैं।


ये भी पढ़ें - 
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos