बेटे को हुई थी 6 महीने की जेल, बेटी है आंध्र प्रदेश के एक्स सीएम की पत्नी, जानिए कैसा है एनटीआर का परिवार

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्मों के दिग्गज अभिनेता और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे एनटी रामाराव (NTR) की सबसे छोटी बेटी कांतामनेनी उमा माहेश्वरी (Kanthamaneni Uma Maheswari) ने सोमवार को हैदराबाद स्थित अपने घर पर ख़ुदकुशी कर ली। रिपोर्ट्स की मानें तो वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने संदेह जताया है  कि उमा डिप्रेशन में थीं और इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। बता दें कि उमा माहेश्वरी NTR की सबसे छोटी बेटी थीं। उन्हें मिलाकर NTR की कुल 12 बच्चे हैं जिनमें से आठ बेटे और चार बेटियां शामिल हैं। जानिए NTR के पूरे परिवार के बारे में...

Akash Khare | Published : Aug 1, 2022 5:33 PM IST

110
बेटे को हुई थी 6 महीने की जेल, बेटी है आंध्र प्रदेश के एक्स सीएम की पत्नी, जानिए कैसा है एनटीआर का परिवार

एनटी रामाराव 
सबसे पहले बात करते हैं स्व. नंदमुरी तारका रामाराव उर्फ एनटीआर की जो फिल्म एक्टर, डायरेक्टर, एडिटर और राजनेता थे जिन्होंने तेलुगू सिनेमा में 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। साथ ही 7 साल तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे। मई 1942 में 20 साल की उम्र में उन्होंने बासवा तारकम से शादी की जिसके बाद दोनों ने 12 बच्चों (बेटे- नंदमुरी रामा कृष्णा सीनियर, नंदमुरी जया कृष्णा, स्वर्गीय नंदमुरी साईं कृष्णा, हरे कृष्णा, मोहन कृष्णा, बाला कृष्णा, जूनियर रामा कृष्णा और जया शंकर कृष्णा और बेटियां- लोकेश्वरी, पुरंदेश्वरी, भुवनेश्वरी और उमा माहेश्वरी) को जन्म दिया। एनटी रामाराव का निधन 18 जनवरी 1996 को हैदराबाद में हुआ। एनटीआर के एक भाई भी बेहद मशहूर प्रोड्यूसर रहे हैं जिनका नाम त्रिविक्रमा राव है।

210

रामा कृष्णा उर्फ सीनियर रामा कृष्णा
एनटीआर के सबसे बड़े बेटे स्व. नंदमुरी रामाकृष्णा सीनियर का 1962 में निधन हो गया था। अपने बेटे की याद में एनटीआर ने रामा कृष्णा स्टूडियो का निर्माण कराया था।

310

नंदमुरी जया कृष्णा 
दूसरे बेटे जया कृष्णा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर थे। उन्होंने पद्मावती से शादी की थी। जया चेक बाउंस केस के सिलसिले में 6 महीने के लिए जेल गए थे।

410

नंदमुरी साईं कृष्णा
तीसरा बेटे स्व. साईं कृष्णा का 2004 में लंबी बीमारी के बाद 53 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह बाथरूम में गिरने के बाद 4 साल तक कोमा में रहे थे। उन्होंने माधवीमणि से शादी की थी, दोनों की दो बेटियां हैं।

510

नंदमुरी हरीकृष्णा (मशहूर एक्टर जूनियर एनटीआर के पिता)
चौथे बेटे स्व. नंदमुरी हरीकृष्ण एक्टर और पॉलिटिशियन थे। स्वर्गीय फिल्म प्रोड्यूसर नंदमुरी जानकी राम, एक्टर नंदमुरी कल्याण राम, पॉलीटिशियंस सुहासिनी और मशहूर एक्टर जूनियर एनटीआर उनके बच्चे हैं। 2008 से 2013 तक वह राज्यसभा के सांसद भी रहे।

610

मोहन कृष्णा और बाला कृष्णा
एनटीआर के पांचवें बेटे मोहन कृष्णा मशहूर प्रोड्यूसर और सिनेमैटोग्राफर रहे। वहीं छठवें बेटे बाला कृष्णा टॉलीवुड के सीनियर एक्टर और जाने-माने स्टार हैं।

710

रामा कृष्णा जूनियर और जय शंकर कृष्णा
एनटीआर के सातवें बेटे रामा कृष्णा जूनियर फिल्म प्रोड्यूसर हैं। वहीं आठवें बैठे जय शंकर कृष्णा बिजनेसमैन हैं।

810

गारापति लोकेश्वरी और दग्गुबाती पुरंदेश्वरी
अब बात करते हैं बेटियों की जिनमें सबसे बड़ी बेटी गारापति लोकेश्वरी गायनोकोलॉजिस्ट हैं। उन्होंने गारापति गणेश राव से शादी की। वहीं दूसरी बेटी दग्गुबाती पुरंदेश्वरी बीजेपी में पॉलीटिशियन और मिनिस्टर हैं। उन्होंने डॉक्टर दग्गुबाती वेंकटेश्वरा राव से शादी की जो एमपी हैं।

910

नारा भुवनेश्वरी 
तीसरी बेटी नारा भुवनेश्वरी एक बिजनेस वूमन रहीं जिन्होंने बाद में आंध्र प्रदेश के एक्स चीफ मिनिस्टर रहे नारा चंद्रबाबू नायडू से शादी की।

1010

के उमा महेश्वरी 
के उमा महेश्वरी एनटीआर की चौथी बेटी और परिवार की सबसे छोटी बच्ची थी। उमा एनटीआर की बेहद लाडली थीं। उन्होंने पहले आंध्र प्रदेश के एक बिजनेसमैन से शादी की पर कुछ कारणों से दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया जिसके बाद उन्होंने दोबारा के श्रीनिवासा प्रसाद से शादी की जो अमेरिका के रहने वाले थे।

और पढ़ें...

फ्लोरल बिकिनी में मिथिला पालकर ने शेयर किए फोटोज, इंटरनेट यूजर्स बोले, 'आपने तो माहौल गर्म कर दिया'

बॉलीवुड फिल्मों को इस वजह से रिजेक्ट कर रहे थे साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य, बताई आमिर खान संग काम करने की वजह 

प्रोड्यूसर बंटी वालिया की पत्नी वैनेसा की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सेलेब्स, किस करते नजर आए करण-तेजस्वी

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos