एनटी रामाराव
सबसे पहले बात करते हैं स्व. नंदमुरी तारका रामाराव उर्फ एनटीआर की जो फिल्म एक्टर, डायरेक्टर, एडिटर और राजनेता थे जिन्होंने तेलुगू सिनेमा में 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। साथ ही 7 साल तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे। मई 1942 में 20 साल की उम्र में उन्होंने बासवा तारकम से शादी की जिसके बाद दोनों ने 12 बच्चों (बेटे- नंदमुरी रामा कृष्णा सीनियर, नंदमुरी जया कृष्णा, स्वर्गीय नंदमुरी साईं कृष्णा, हरे कृष्णा, मोहन कृष्णा, बाला कृष्णा, जूनियर रामा कृष्णा और जया शंकर कृष्णा और बेटियां- लोकेश्वरी, पुरंदेश्वरी, भुवनेश्वरी और उमा माहेश्वरी) को जन्म दिया। एनटी रामाराव का निधन 18 जनवरी 1996 को हैदराबाद में हुआ। एनटीआर के एक भाई भी बेहद मशहूर प्रोड्यूसर रहे हैं जिनका नाम त्रिविक्रमा राव है।