इन सीरियलों में नजर आ चुके यशदास :
10 अक्टूबर, 1985 को कोलकाता में जन्मे यश दासगुप्ता के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने नेशनल टीवी से अपने करियर की शुरुआत की। यशदास को हिंदी शो कोई आने को है, बंदिनी, बसेरा, ना आना इस देश लाडो, अदालत और महिमा शनिदेव की में देखा जा चुका है। इसके साथ ही यशदास बंगाली सीरियल बोझेना से बोझेना में भी काम कर चुके हैं।