तो क्या इस शख्स की वजह से टूटने की कगार पर पहुंची नुसरत जहां की शादी, लंबे समय से हैं अफेयर के चर्चे

Published : Jun 09, 2021, 02:06 PM ISTUpdated : Jun 09, 2021, 02:09 PM IST

मुंबई/कोलकाता। बंगाली एक्ट्रेस और ममता बनजी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। हालांकि, हैरान करने वाली बात ये है कि उनके पति निखिल जैन (Nikhil Jain) का कहना है कि जब वो नुसरत से अलग रह रहे हैं तो ये बच्चा उनका कैसे हो सकता है? कहा तो ये भी जा रहा है कि नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी की खबर उनके पति निखिल जैन और ससुराल वालों को नहीं है। दूसरी ओर, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नुसरत और निखिल की शादी टूटने की कगार पर पहुंच चुकी है। आखिर कौन है वो शख्स और उससे कहां मिली थीं नुसरत जहां...  

PREV
110
तो क्या इस शख्स की वजह से टूटने की कगार पर पहुंची नुसरत जहां की शादी, लंबे समय से हैं अफेयर के चर्चे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत जहां पिछले कुछ वक्त से 'एसओएस कोलकाता' फिल्म में उनके को-स्टार रहे यश दासगुप्ता के काफी करीब आ गई हैं। रिपोर्ट्स है कि वो यश दास के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों कुछ महीनों पहले राजस्थान ट्रिप पर भी गए थे। इन खबरों पर नुसरत जहां और यश ने अपनी प्रतिक्रिया दी भी थी। 

210

क्या कहा था नुसरत जहां ने : 
कोलकाता टाइम्स से बातचीत में नुसरत जहां ने कहा था कि उनके निजी जीवन के मामले पब्लिक के लिए नहीं है। इसलिए वे अपनी शादी और संबंधों को लेकर जारी अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती हैं। 

310

मेरी निजी जिंदगी का मामला जनता के लिए नहीं : 
नुसरत ने आगे कहा था- वो अपनी शादी या रिश्ते से संबंधित अफवाहों पर कुछ भी नहीं कहेंगी। मेरे निजी जीवन के मामले जनता के लिए नहीं है। लोग हमेशा मुझे ट्रायल पर रखते हैं। लेकिन इस बार मैं कुछ नहीं कहूंगी। लोगों को मुझे मेरे काम और एक्टिंग से पहचानना चाहिए और किसी से नहीं। मेरा जीवन अच्छा हो या बुरा वह मेरा निजी मामला है।

410

क्या कहा था यश दासगुप्ता ने : 
वहीं, यशदास गुप्ता ने भी इन अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कोलकाता टाइम्स से कहा था- उन्हें नुसरत की घरेलू समस्याओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं हर साल सड़क यात्राएं करता हूं, मैं इस बार राजस्थान गया था। मेरे साथ इन यात्राओं पर कोई भी जा सकता है। 
 

510

विधानसभा चुनाव लड़ चुके यशदास : 
जहां तक की शादी की बात है, तो मुझे उनकी पर्सनल प्रॉब्लम्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस मामले में उन्हीं से पूछा जाए तो बेहतर होगा। बता दें कि यशदास गुप्ता बंगाल के पॉपुलर एक्टर हैं। यश दासगुप्ता ने 2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी का दामन थाम लिया था। वो चंडीतला से चुनाव भी लड़े थे लेकिन जीत नहीं पाए थे। 

610

इन सीरियलों में नजर आ चुके यशदास : 
10 अक्टूबर, 1985 को कोलकाता में जन्मे यश दासगुप्ता के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने नेशनल टीवी से अपने करियर की शुरुआत की। यशदास को हिंदी शो कोई आने को है, बंदिनी, बसेरा, ना आना इस देश लाडो, अदालत और महिमा शनिदेव की में देखा जा चुका है। इसके साथ ही यशदास बंगाली सीरियल बोझेना से बोझेना में भी काम कर चुके हैं।

710

इन फिल्मों में काम कर चुके यशदास : 
इसके अलावा यशदास गुप्ता बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। सबसे पहले वो 2016 में आई गैंगस्टर में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने वन, टोटल दादागीरी, फिदा, मोन जाने ना और एसओएस कोलकाता में काम किया है। 

810

नुसरत ने 2019 में की थी निखिल जैन से शादी : 
वहीं टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने निखिल जैन से 2019 में शादी की। दोनों ने तुर्की में शादी की थी और उसके बाद नुसरत जहां ने संसद में शपथ ली। इसके बाद उन्होंने कोलकाता में रिसेप्शन दिया था। इसमें तमाम नेता और बंगाली सिनेमा के एक्टर एक्ट्रेस शामिल हुए थे।

910

सिंदूर लगाने को लेकर चर्चा में रहीं नुसरत : 
नुसरत अकसर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। अपनी शादी के समय नुसरत को सिंदूर लगाने और हिंदू त्योहारों को मनाने को लेकर उनके खिलाफ फतवा जारी हो चुका है।

1010

बशीरहाट से चुनाव जीती थीं नुसरत : 
नुसरत जहां ने 2019 में पश्चिम बंगाल के बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सायंतन बसु के खिलाफ 350,000 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।

Recommended Stories