मुंबई/कोलकाता। बंगाली एक्ट्रेस और ममता बनजी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। हालांकि, हैरान करने वाली बात ये है कि उनके पति निखिल जैन (Nikhil Jain) का कहना है कि जब वो नुसरत से अलग रह रहे हैं तो ये बच्चा उनका कैसे हो सकता है? कहा तो ये भी जा रहा है कि नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी की खबर उनके पति निखिल जैन और ससुराल वालों को नहीं है। दूसरी ओर, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नुसरत और निखिल की शादी टूटने की कगार पर पहुंच चुकी है। आखिर कौन है वो शख्स और उससे कहां मिली थीं नुसरत जहां...