शादी के 3 महीने बाद हरी साड़ी में दिखीं नुसरत जहां, फैमिली फंक्शन में पति के साथ दिखी क्लोज बॉन्डिंग
कोलकाता/मुंबई। तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बांग्ला एक्ट्रेस नुसरत जहां की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिनमें वो अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं। फोटो में नुसरत ने ग्रीन और पर्पल कलर की साड़ी पहन रखी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को ट्रेडिशनल चीजों से कम्प्लीट किया। फूलों से बनी ज्वैलरी पहने नुसरत काफी खूबसूरत लग रही हैं। एक फोटो में जहां पति निखिल जैन के साथ नुसरत की जबर्दस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है, वहीं एक अन्य फोटो में नुसरत फैमिली मेंबर्स के साथ मुस्कुराती नजर आ रही हैं।
Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2019 10:49 AM IST / Updated: Sep 10 2019, 04:22 PM IST
नुसरत जहां ने 19 जून को तुर्की के बॉडरम टाउन में निखिल जैन से शादी की। नुसरत के पति निखिल जैन कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है।
नुसरत पति निखिल जैन की टेक्सटाइल चैन 'रंगोली' की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। बता दें कि नुसरत जहां शादी के करीब 1 महीने बाद हनीमून ट्रिप पर गई थीं। हनीमून ट्रिप की कुछ फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने 25 जून को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली थी। नुसरत बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से जीतीं हैं। एक्ट्रेस से सांसद बनीं नुसरत ने बांग्ला भाषा में लोकसभा सदस्यता की शपथ ली। उन्होंने शपथ के अंत में जय हिंद, वंदे मातरम और जय बांग्ला कहा था।
गैर मुस्लिम शख्स से शादी करने पर नुसरत के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने फतवा जारी कर दिया था। देवबंद ने गैर मुस्लिम शख्स के साथ नुसरत की शादी को इस्लाम के खिलाफ बताया था। इतना ही नहीं, नुसरत की शादी और मंगलसूत्र पहनने को भी गलत बताया था।
नुसरत ने फिल्मी करियर की शुरुआत 2011 में आई बांग्ला फिल्म 'शोत्रु' से की थी। इसके बाद उन्होंने खोका 420, खिलाड़ी, योद्धा : द वॉरियर, जमाई 420, केलोर कीर्ति, लव एक्सप्रेस, अमी जे के तोमार, क्रिसक्रॉस और नकाब जैसी फिल्मों में काम किया।
लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से नुसरत जहां ने 3.5 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीता था।