शम्मी को अपने भाई राज कपूर की वजह से स्कूल छोड़ना पड़ा था, दरअसल शम्मी को शकुंतला नाटक में भरत का कैरेक्टर अदा करना था । पृथ्वी थियेटर्स की इस प्रस्तुति में राज कपूर भी अहम रोल प्ले कर रहे थे । इसके लिए राज को स्कूल से लंबी लीव नहीं मिल रही थी, वे जब छुट्टी के लिए प्रिंसपल से लड़ पड़े थे, इसी स्कूल में शम्मी कपूर भी पढ़ते थे। आखिरकार शम्मी कपूर को भी स्कूल छोड़ना पड़ा था।