भगवान शिव के अलावा और किस भेष में नजर आएंगे अक्षय कुमार, यहां देखें अपकमिंग 5 फिल्मों के लुक

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार आज यानी 9 सितंबर को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1981 फिल्म 'हरजाई' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। इसके बाद उनकी ऑफिशियल डेब्यू फिल्म 'सौगंध' बनी जो 1991 में रिलीज हुई। 1992 में अक्षय की सबसे मशहूर फिल्म सीरीज 'खिलाड़ी' की पहली फिल्म रिलीज हुई थी। इसके बाद से लेकर 1999 तक अक्षय लगातार कई एक्शन फिल्मों में एक जैसे ही नजर आए। 1999 में रिलीज हुई साइकोलॉजिकल एक्शन हॉरर थ्रिलर फिल्म 'संघर्ष' में अक्षय पहली बार कुछ अलग लुक में नजर आए। इस फिल्म में वे पहली बार मूछों में दिखे। इसके बाद इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'जानवर' में अक्षय पहली बार लंबे बालों में नजर आए। उसके बाद से लेकर अक्षय अब तक 'आवारा पागल दीवाना', 'टशन', 'सिंह इस किंग', 'राउडी राठौर', 'केसरी', '2.0' और 'बच्चन पांडे' आदि समेत कई फिल्मों में बदले हुए लुक के साथ नजर आए। यहां इस खबर में हम अक्षय की अपकमिंग 5 फिल्मों में होने वाले लुक की चर्चा करेंगे...

Akash Khare | Published : Sep 8, 2022 10:14 PM IST
17
भगवान शिव के अलावा और किस भेष में नजर आएंगे अक्षय कुमार, यहां देखें अपकमिंग 5 फिल्मों के लुक

राम सेतु 
इस फिल्म में अक्षय आर्कियोलॉजिस्ट बने नजर आएंगे। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल 24 अक्टूबर को दिवाली के खास मौके पर रिलीज हो सकती है।

27

सेल्फी 
यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की हिंदी रीमेक मानी जा रही है। फिल्म में अक्षय कुमार क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं। वही चर्चा है कि इसमें उनके अलावा इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरुचा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म संभवत अगले साल 24 फरवरी को रिलीज होगी।

37

ओएमजी 2 
इस फिल्म के पहले पार्ट में जहां अक्षय भगवान श्री कृष्ण के रोल में नजर आए थे वहीं इस पार्ट में अक्षय भगवान शिव के किरदार में होंगे। फिल्म में उनके अलावा पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल जैसे किरदार भी दिखाई देंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं की गई है।

47

सूराराई पोट्रू
यह फिल्म 2020 में इसी नाम से रिलीज हुई सूर्या स्टारर तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म की रीमेक है। फिल्म में अक्षय कुमार इंडियन एयरफोर्स कैप्टन के रोल में नजर आएंगे। इसमें उनके अपोजिट पहली बार राधिका मदान दिखाई देंगी। यह भी अगले साल रिलीज हो सकती है।

57

कैप्सूल गिल
यह फिल्म कोल माइन रेस्क्यू पर आधारित है। फिल्म की कहानी माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है, जिन्होंने 1989 में रानीगंज कोलफील्ड्स में एक खदान में फंसे 64 खनिकों को बचाया था। अक्षय फिल्म में गिल की भूमिका निभा रहे है। वे इसमें सरदार लुक में दिखेंगे।

67

बता दें कि इससे पहले भी अक्षय 'ब्लू', 'एक्शन रीप्ले' और 'केसरी' जैसी फिल्मों में भी अलग अवतार में दिखे हैं। 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'ब्लू' वाला हेयरस्टाइल तो अक्षय ने उस साल रिलीज हुई अपनी 'चांदनी चौक टू चाइना' और 'कम्बख्त इश्क' जैसी फिल्मों में भी अपनाया था। 

77

2019 में रिलीज हुई 'हाउसफुल 4', 2020 में आई 'लक्ष्मी' और इसी साल रिलीज हुई 'बच्चन पांडे' में भी अक्षय अलग-अलग लुक में दिखाई दिए। अक्षय का सबसे ज्यादा चर्चित और महंगा लुक '2.0' में रहा। फिल्म में वे पक्षी राजन के रोल में नजर आए थे। 500 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी इस फिल्म में अक्षय के लुक पर ही मेकर्स ने करोड़ों खर्च किए थे। रोजाना उन्हें अपने इस लुक के लिए मेकअप करने में 4 से 5 घंटे का वक्त लगता था।

पढ़ें ये खबरें भी...

जानिए कब, कहां और कैसे यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा को लगी थी चोट, शेयर किया इंस्पिरेशनल वीडियो

विक्रम वेधा का ट्रेलर देखने के बाद जानिए फिल्म में कौन निभा रहा किसका किरदार, इवेंट में क्यों नहीं दिखे सैफ ?

Vikram Vedha Trailer Release: 3 मिनट का ट्रेलर देखकर ट्रोलर्स भी हुए फैन, बोले ऋतिक ने तो आग ही लगा दी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos