बॉलीवुड के 9 सबसे महंगे तलाक, कोई 380 करोड़ रुपए तो कोई 50 करोड़ रुपए पर हुआ सेटल

एंटरटेनमेंट डेस्क. यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) और उनकी पत्नी शालिनी तलवार आधिकारिक रूप से अलग हो गए हैं। दिल्ली के साकेत कोर्ट ने उन्हें 11 साल पुरानी शादी ख़त्म करने की मंजूरी दे दी है। उनका तलाक हो गया है और हनी सिंह ने शालिनी को एलिमनी के रूप में लगभग 1 करोड़ रुपए दिए हैं। वैसे कहा जा रहा है कि शालिनी ने मांग 10 करोड़ रुपए की की थी।  अगर ऐसा होता तो यह तलाक बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक में शुमार हो गया होता। आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड के उन तलाक के बारे में, जो सबसे मोटी रकम पर सेटल हुए...

Gagan Gurjar | Published : Sep 9, 2022 1:15 PM IST

19
 बॉलीवुड के 9 सबसे महंगे तलाक, कोई 380 करोड़ रुपए तो कोई 50 करोड़ रुपए पर हुआ सेटल

ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी लगभग 14 साल चली थी। 2000 में वे विवाह के बंधन में बंधे और 2014 में उनका तलाक हो गया। बताया जाता है कि सुजैन ने ऋतिक से एलिमनी के रूप में लगभग 400 करोड़ रुपए की डिमांड की थी। लेकिन उनका तलाक 380 करोड़ रुपए पर सेटल हुआ था। हालांकि, खुद ऋतिक ने इन ख़बरों को फर्जी बताया था।

29

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की और 2016 में उनका तलाक हो गया। तलाक की शर्तों के अनुसार  संजय कपूर ने अपने पिता का खार स्थित घर करिश्मा के नाम पर करा दिया था। इसके अलावा संजय ने बच्चों के नाम पर 14 करोड़ रुपए का बॉन्ड खरीदा था, जिसके ब्याज के 10 लाख रुपए हर महीने करिश्मा को देना तय किया गया था।

39

प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की पहली शादी 2001 में पायल खन्ना से हुई थी, जो 2009 में तलाक पर ख़त्म हुई थी। आदित्य ने तलाक सेटलमेंट के लिए लगभग 50 करोड़ रुपए पायल को दिए थे। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स यह दावा भी करती हैं कि उनकी एलिमनी की रकम की जानकारी कभी सामने नहीं आई।

 

49

आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता का तलाक भी बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक में शामिल है। 1986 में उनकी शादी हुई और 2002 में उनका तलाक हो गया। बताया जाता है कि आमिर खान ने रीना दत्ता को एलिमनी के रूप में 50 करोड़ रुपए दिए थे।

59

सैफ अली खान ने 1991 में 13 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी। 2004 में उनका तलाक हो गया। 2005 में ऋतिक ने एक बातचीत में बताया था, "मुझे अमृता को 5 करोड़ रुपए देने थे, जिसमें से मैं लगभग 2.5 करोड़ रुपए दे चुका हूं। इसके अलावा मैं हर महीने एक लाख रुपए भी दे रहा हूं, जो बेटे इब्राहिम के 18 साल का होने तक जारी रहेगा।"

69


सलमान खान के भाई अरबाज खान की शादी 1998 में मलाइका अरोड़ा से हुई थी और 2017 में उनका तलाक हो गया।  बताया जाता है कि मलाइका ने एलिमनी के रूप में अरबाज़ से 10-15 करोड़ रुपए की मांग की थी।

79

मशहूर डांसर, कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर प्रभुदेवा ने 1995 में रामलत से शादी की और 2011 में उनका तलाक हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभुदेवा ने रामलत को 3 रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी, 2 कार और 10 लाख रुपए की एलिमनी दी थी।

89

संजय दत्त और उनकी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई का तलाक भी बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक में शामिल है। 1998 में हुई यह शादी टूट तो और भी पहले गई थी, लेकिन उनके तलाक को 2008 में मंजूरी मिली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, संजय दत्त ने रिया को बांद्रा में लगभग 8 करोड़ रुपए का अपार्टमेंट दिया था और उनके लिए लग्जरी कार भी खरीद कर दी थी।

99

फरहान अख्तर ने 2000 में अधुना भबानी से शादी की और 2017 में उनका तलाक हो गया। एलिमनी की रकम का खुलासा तो नहीं हुआ, लेकिन कहा जाता है कि मंथली मेंटेनेंस देने की बजाय फरहान ने एकमुश्त मोटी रकम एलिमनी के रूप में देने का निर्णय लिया था। तलाक के बाद अधुना अपने फैमिली हाउस विपसना में रहती हैं।

नोट : आर्टिकल इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है।  एशियानेट न्यूज़ हिंदी किसी भी आंकड़े की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

और पढ़ें...

Brahmastra : रणबीर कपूर की फिल्म ने एडवांस बुकिंग से कमाए 28 करोड़, लेकिन इन 3 फिल्मों को नहीं पछाड़ सकी

जब SEX, रेप और KISS सीन में बहके 9 एक्टर्स ने खोया कंट्रोल, एक ने तो एक्ट्रेस की ड्रेस तक उतार दी थी

Brahmastra Part One Shiva देखकर क्या बोली पब्लिक, तरन आदर्श ने सिर्फ एक शब्द में किया REVIEW

सोनाली फोगाट को मौत से पहले जिस रेस्टोरेंट में दिया गया था ड्रग्स, अब उस पर चल रहा सरकार का बुलडोजर

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos