इन 7 फिल्मों का VFX बजट हिला देगा दिमाग, पर Brahmastra के धांसू सीक्वेंस की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

एंटरटेनमेंट डेस्क. 9 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इस फिल्म में जबरदस्त तरीके से वीएफएक्स का यूज किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 410 करोड़ के बजट की इस फिल्म के VFX पर करीब 150 करोड़ रुपए खर्च किए गए। आपको बता दें कि ब्रह्मास्त्र के अलावा ऐसी और भी कई बॉलीवुड फिल्में है, जिनके VFX पर करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन ब्रह्मास्त्र की लागत के आगे सभी फिल्में फेल है। यहां तक एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 के VFX की लागत भी कम है। नीचे पढ़ें उन फिल्मों के बारे में जिनके VFX पर मेकर्स ने करोड़ रुपए खर्च किए...

Asianet News Hindi | / Updated: Sep 15 2022, 07:00 AM IST
17
इन 7 फिल्मों का VFX बजट हिला देगा दिमाग, पर Brahmastra के धांसू सीक्वेंस की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

इसी साल आई राजामौली की फिल्म RRR ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। फिल्म में बेहतरीन तरीके से VFX का यूज किया गया था। 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के VFX पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए। फिल्म ने 1200 करोड़ रुपए कमाए थे। 

27

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत में मेकर्स द्वारा यूज VFX काफी शानदार थे। इन पर मेकर्स खद्वारा करीब 30 करोड़ रुपए VFX खर्च किए गए। बता दें कि संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का बजट करीब 215 करोड़ रुपए था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 587 करोड़ रुपए कमाए थे। 

37

175 करोड़ के बजट में बनी आमिर खान-अभिषेक बच्चन की फिल्म धूम 3 के VFX पर करीब 40 करोड़ रुपए खर्च किए गए। 2013 आई फिल्म में मेकर्स द्वारा यूज किए VFX को देख हर कोई दंग रह गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 557 करोड़ रुपए कमाए थे। 

47

2017 में आई साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 में जबरदस्त तरीके से VFX का यूज किया गया। 250 करोड़ के बजट में इस फिल्म के VFX पर करीब 85 करोड़ रुपए खर्च किए गए। फिल्म ने करीब 2500 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 

57

500 करोड़ के बजट में बनी रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 में VFX का कमाल देखने को मिला था। 2018 में आई इस फिल्म के VFX पर करीब 80 करोड़ रुपए खर्च किए गए। फिल्म ने 655 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 

67

शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो को करीब 200 करोड़ के बजट में बनाया गया था। इस फिल्म में शाहरुख बौने के रोल में थे तो जाहिर में फिल्म VFX का यूज भी जबरदस्त किया गया। 2018 में आई फिल्म में करीब 70 करोड़ रुपए VFX पर खर्च हुए। फिल्म ने 180 करोड़ का कलेक्शन किया था और सुपर फ्लॉप रही थी। 

77

2013 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 3 में भी जबरदस्त VFX देखने को मिले थे। 95 करोड़ के बजट में बनी फिल्म में करीब 26 करोड़ रुपए VFX पर खर्च किए गए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 393.37 करोड़ का कलेक्शन किया था। 

 

ये भी पढ़ें
सिर्फ ढीली शर्ट पहन कार से उतरी मलाइका अरोड़ा, हवा ने दिया धोखा, बार-बार हाथों से संभालना पड़े कपड़े

ढंग से हिंदी तक नहीं बोल पाती ये 8 बॉलीवुड एक्ट्रेस, 4 हुई सुपर फ्लॉप तो 2 छोड़कर जा चुकी इंडस्ट्री

आलिया भट्ट की 10 फिल्में जिनका कलेक्शन Brahmastra के FIRST WEEKEND से भी कम, 4 तो आधा भी नहीं कमा पाई

10 फिल्में जो 3 दिन में पहुंची 100 करोड़ CLUB में, लिस्ट में आमिर-सलमान-SRK शामिल पर गायब ये 2 दिग्गज

18 दिन में इतने किलो वजन कम कर Bigg Boss की Ex कंटेस्टेंट ने दिखाया SEXY फिगर, लोग बोले- आग लगा दी

जिम वियर में मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट की पतली कमर, PHOTOS क्लिक करने हर किसी का मोबाइल हुआ ऑन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos