शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो को करीब 200 करोड़ के बजट में बनाया गया था। इस फिल्म में शाहरुख बौने के रोल में थे तो जाहिर में फिल्म VFX का यूज भी जबरदस्त किया गया। 2018 में आई फिल्म में करीब 70 करोड़ रुपए VFX पर खर्च हुए। फिल्म ने 180 करोड़ का कलेक्शन किया था और सुपर फ्लॉप रही थी।