बॉबी डॉर्लिग के बारे में
2015 में जेंडर बदलकर नीरज शर्मा से अपना नाम पाखी शर्मा रख लिया था। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में लोग उन्हें बॉबी डार्लिंग कहकर पुकारते हैं। उन्होंने ताल, मैंने दिल तुझको दिया, जीना सिर्फ तेरे लिए, चलते-चलते, पेज 3, क्या कूल है हम, अपना सपना मनी मनी, ट्रैफिक सिगन्ल जैसी फिल्मों के अलावा कई टीवी शो में काम किया है।