Exclusive:लाहौर क्यों गई थीं बॉबी डार्लिंग, लौटकर बोलीं-'मौका मिला, तो अगली बार फिर जाऊंगी'

Published : Apr 11, 2022, 12:36 PM ISTUpdated : Apr 11, 2022, 12:57 PM IST

वर्ल्ड न्यूज डेस्क. पाकिस्तान में मचे राजनीतिक संकट (Pakistan Political Crisis) के बीच पुराना पाकिस्तान(#PuranaPakistan) शब्द सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। यानी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से इमरान खान (Imran Khan) की रवानगी के बाद विपक्ष उनके नया पाकिस्तान( #NayaPakistan) के वादे का मजाक बना रहा है। इमरान खान ने कुर्सी छोड़ने से पहले भारत की खूब तारीफ की थी। यह मामला दुनियाभर के मीडिया की सुर्खियों में रहा। यहां भारत में टेलिविजन और फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस बॉबी डॉर्लिंग(Bobby Darling) पाकिस्तान की तारीफ करते थक नहीं रही हैं। बॉबी डार्लिंग कुछ दिन पहले ही लाहौर होकर आई हैं। वे वहां रहने वालीं अपनी फ्रेंड हिना की बर्थ-डे पार्टी में बुलाई गई थीं। बॉबी डॉर्लिंग ने Asianet News हिंदी से पाकिस्तान का एक्सपीरियंस शेयर किया।

PREV
15
Exclusive:लाहौर क्यों गई थीं बॉबी डार्लिंग, लौटकर बोलीं-'मौका मिला, तो अगली बार फिर जाऊंगी'

लाहौर ने मुझे बहुत प्यार दिया 
बॉबी डॉर्लिंग ने कहा-बहुत ही अमेजिंग फीलिंग(अद्भुत अनुभव-amazing feeling) थी। क्योंकि मैं पहले कराची जाकर आ चुकी हूं। तब एक न्यूज चैनल का शो होस्ट करने गई थी। इस बार जब मेरी दोस्त हिना(लाहौर निवासी) ने बर्थ-डे पर बुलाया, तो मुझे लगा जाना चाहिए। पाकिस्तान में मेरा पहला एक्सपीरियंस भी बहुत अच्छा रहा था। लोगों ने वॉर्म वेलकम(warm welcome-गर्मजोशी से स्वागत) किया था। लाहौर में तो और भी जबर्दस्त स्वागत हुआ। लोगों ने बहुत-बहुत प्यार दिया। सब पहले से पहचानते थे। सब लोगों ने मेरे सीरियल, मेरी फिल्में देखी हैं। 'बिग बॉस', 'सच का सामना' वगैरह सब शो देखे हैं उन्होंने मेरे। वो लोग बोले बॉबी डार्लिंग एक यूनिवर्सल सेलिब्रिटी है। वहां सबको पता है कि बॉबी डॉर्लिंग कौन है। मैं वहां कोई पहचान की मोहताज नहीं थी। मुझे कराची से अधिक वॉर्म वेलकम इस बार लाहौर में मिला। लोगों ने बहुत प्यार दिया। कराची और लाहौर बिलकुल हमारे दिल्ली जैसा है। अपने घर में ठहराया। लजीज-लजीज खाने खिलवाए। लिबर्टी चौक भी ले गए। वहां मैंने चाट खाई। बिरयानी खाई। जूस पीया। शॉपिंग की। वहां से अपने लिए एक सूट लेकर आई। वहां की चूड़ियां लेकर आई। वहां से मोजड़ी(सैंडल) भी ले आई। ब्यूटिफुल एक्सपीरियंस। मैंने लाहौर के दाता दरबार(ata Darbar) में भी दर्शन किए। अगली बार मौका मिलेगा, तो फिर जाऊंगी जल्दी। इस्लामाबाद और मर्री (#Murree) भी जाऊंगी। मर्री को छोटा कश्मीर भी बोलते हैं।

25

बॉबी डॉर्लिग के बारे में
 2015 में जेंडर बदलकर नीरज शर्मा से अपना नाम पाखी शर्मा रख लिया था। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में लोग उन्हें बॉबी डार्लिंग कहकर पुकारते हैं। उन्होंने ताल, मैंने दिल तुझको दिया, जीना सिर्फ तेरे लिए, चलते-चलते, पेज 3, क्या कूल है हम, अपना सपना मनी मनी, ट्रैफिक सिगन्ल जैसी फिल्मों के अलावा कई टीवी शो में काम किया है।

35

बॉबी डार्लिंग ने कहा कि पाकिस्तानियों ने उन्हें बहुत प्यार दिया। अपने घर में ठहराया। घुमाया-फिराया। उनका अनुभव काफी अच्छा रहा। बॉबी डार्लिंग ने लाहौर में अपनी फ्रेंड हिना के यहां हुई बर्थ-डे पार्टी की कुछ तस्वीरें Asianet News हिंदी  के साथ शेयर करते हुए इसे शानदार विजिट बताया। 

यह भी पढ़ें-अंडर गारमेंट पर सेफ्टी पिन की ड्रेस पहन नाचती दिखी उर्फी जावेद, एक बोला-पिन खुली तो सारा फैशन बाहर आ जाएगा

45

बॉबी डार्लिंग लंबे समय से एक्टिंग में वापसी का इंतजार कर रही हैं। फिलहाल, वे अपना सारा घूमने-फिरने में गुजार रही हैं। बॉबी डॉर्लिंग को खुशी है कि पाकिस्तान में भी उनके काम को पसंद किया जाता रहा है।

यह भी पढ़ें-सिर पर पल्लू और साड़ी में दिखने वाली अंगूरी भाभी रियल लाइफ में हैं हॉट, PHOTOS में देखें बोल्ड लुक

55

अपने फ्रेंड हिना और उनके परिजनो के साथ बॉबी डार्लिंग। बॉबी ने कहा कि पाकिस्तान में उन्हें इतना प्यार मिला कि बयां नहीं कर सकतीं।

यह भी पढ़ें-250 करोड़ क्लब में शामिल हुई The Kashmir Files, जानें दुनियाभर में अब तक कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन

Recommended Stories