एक यूजर ने लिखा, 'यह दूसरा रणवीर सिंह है। यह क्या बदतमीजी है? क्या हम अपने पड़ोसियों की नकल किए बिना जिंदा नहीं रह सकते हैं?' वहीं, एक ने लिखा,'ये किस चीज की मॉडलिंग कर रहा है, तन पर तो कपड़े हैं ही नहीं।' वहीं एक ने लिखा,'अभी मुल्क इतना महंगा नहीं हुआ कि कपड़े खत्म हो जाएं लोगों के पास।' वहीं, एक अन्य ने लिखा,'बहुत गरीब हो गया है पाकिस्तान।'एक ने लिखा, 'शर्म बेच खाई है।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'कपड़े तो पहने नहीं है, फिर मॉडलिंग किस चीज की कर रहा है।'